Breaking News

समीर वानखेड़े को जान से मारने की धमकी

ट्विटर पर लिखा 'तुमको खत्म कर देंगे'

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को कथित तौर पर सोशल मीडिया (Threat to kill former zonal director of NCB Sameer Wankhede)पर जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी ‘अमन’ नाम के एक ट्विटर हैंडल से 14 अगस्त को दी गई थी.

ट्विटर हैंडल से समीर वानखेड़े को मैसेज किया गया. मैसेज में व्यक्ति ने लिखा, “तुमको पता है तुमने क्या किया है, इसका हिसाब तुम्हारा तुम्हें देना पड़ेगा” एक दूसरे ट्वीट में कहा गया कि “तुमको खतम कर देंगे.”
इसके बाद समीर वानखेड़े ने गोरेगांव पुलिस से संपर्क किया और वे प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं.

वानखेड़े का बयान कल दर्ज किया गया था. पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस अकाउंट के जीरो फॉलोअर्स थे और माना जा रहा है कि इसे वानखेड़े को धमकी देने के लिए बनाया गया था. वानखेड़े ने नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. कयास लगाया जा रहा है कि यह धमकी उसी के संदर्भ में दी गई होगी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Related Articles

Back to top button