Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

तपती धूप, पसीने की चिपचिपाहट से जल्द मिलेगी राहत! मुंबई में मानसून 15 जून तक आने का अनुमान 

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में वैसे तो मानसून ( Mansoon Update) आने की तारीख 11 जून है लेकिन इस बार 4 से 6 दिन की देरी के साथ मानसून मुंबई पहुंचने की संभावना आईएमडी ने जताई है. आईएमडी मुंबई के उपमहानिदेशक सुनील कांबले ने बताया कि केरल में मानसून पहुंचने की तारीख 1 जून है लेकिन इस वर्ष 4 दिन की देरी से पहुंचने की संभावना है. केरल मानसून पहुंचने के बाद उसके आगे बढ़ने की गति पर निर्भर रहता है कि महाराष्ट्र में किस तारीख को पहुंचेगा. केरल के बाद मानसून के मुंबई आने में 8 दिन का समय लगता है. फिलहाल मुंबईकर भीषण गर्मी झेल रहे हैं. तपती धूप, उमस और पसीने की चिपचिपाहट ने परेशान कर रखा है. 

आईएमडी दिल्ली के अनुसार मानसून 19 मई से अंडमान निकोबार द्वीप समूह के ऊपर अटका हुआ था. लेकिन अब उसने रफ्तार पकड़ ली है और देश के ज्यादातर हिस्सों में 15 जून से झमाझम बारिश (Rain Update) शुरू होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार मानसून को 22 से 26 मई तक अंडमान निकोबार द्वीप समूह को पार करते हुए बंगाल की खाड़ी में बढ़ जाना चाहिए था. लेकिन मानसून अटक गया था और उस स्थिति में 31 मई को पहुंचा.


मौसम विभाग के अनुसार इस कारण मानसून सामान्य की तुलना में करीब एक सप्ताह देरी से आगे बढ़ रहा है. मानसून की गति को देखते हुए मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि मानसूनी बारिश चार जून को केरल और तमिलनाडु, पांच जून तक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर में शुरू हो जाएगी. मानसून 10 जून तक महाराष्ट्र और तेलंगाना पहुंच जाएगा. इसके साथ ही 15 जून से गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम मानसूनी बारिश शुरू हो जाएगी. राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में मानसूनी बारिश 20 जून से से शुरू हो जाएगी. यह दौर आठ जुलाई तक जारी रहेगा.
  अगले पांच दिनों तक पूरे उत्तर-पश्चिमी भारत में 50 से 70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. साथ ही अलग-अलग जगहों पर बादल भी गरजेंगे. इसके अलावा बारिश की भी भविष्यवाणी की गई है. खासतौर पर राजस्थान, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश की गुंजाइश है. 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिमी भारत के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही बना रहेगा.

Related Articles

Back to top button