Breaking Newsमुंबई

प्रधानमंत्री का मुंबई आगमन, पूर्व एवं पश्चिम उपनगर में भारी वाहनों के आवागमन पर रोक

दिक्कत से बचने पढ़े यह खबर, वरना होगी मुश्किल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार 19 जनवरी को मुंबई में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और भूमिपूजन करेंगे.(PM arrival in Mumbai, ban on movement of heavy vehicles in East and West suburbs) शाम चार बजे बीकेसी एमएमआरडीए ग्राउंड में सभा का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुंबई पुलिस ने कई कदम उठाए हैं. जिससे सभा में आने वाले नागरिकों को दिक्कत न हो. यदि कल आप भी दोपहर बाद घर से निकाल रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है.

मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने सर्कुलर जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के कारण पूर्व और पश्चिम से आने वाले भारी वाहनों पर दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है.

इस दौरान सभी प्रकार के भारी वाहनों जैसे ट्रक आदि मुंबई में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त निसार तांबोली द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि इस दौरान अत्यावश्यक सेवा उपलब्ध कराने वाले वाहन, सब्जी, दूध, पानी, एंबुलेंस, स्कूल बस, पेट्रोल,डीजल, केरोसीन टैंकर, सरकारी एवं अर्ध सरकारी और सभा में आने वाले वाहनों को छूट दी गई है. इसके अलावा सभी वाहनों पर गुरुवार दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक रोक रहेगी.

Related Articles

Back to top button