मुंबई.गोरेगांव पूर्व में संतोष नगर फिल्म सिटी गेट के पास झुग्गियों में गुरुवार शाम 7 बजे लगी आग को बुझा दिया गया. इस आग में 200 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. आग के कारण बेघर हुए नागरिकों के लिए अब पेट की आग कैसे बुझेगी इसकी चिंता बढ़ गई है. आग में उनके पास खाने से लेकर बिस्तर और कागजात भी राख हो चुके हैं. (Fire in Goregaon has been extinguished, 200 huts reduced to ashes)
गोरेगांव पूर्व के संतोष नगर में आरे यूनिट नंबर 32 के पास बड़ी संख्या में झुग्गी बस्ती है. इस क्षेत्र में अनाधिकृत झोपड़ियों की संख्या अधिक है. गुरुवार शाम करीब सात बजे यहां झोपड़ियों में अचानक भीषण आग लग गई. इस झुग्गी बस्ती के बीच फिल्मों की शूटिंग करने के सामान रखने के लिए गोदाम भी आग की चपेट में आ गया.
झोपड़ी में रखे पांच से छह गैस सिलेंडर फट गए. इससे आग और फैल गई और स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया. झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोग अपनी जान बचाने के लिए अपनी झोपड़ियों से बाहर निकल आए. कुछ लोगों ने घर से महत्वपूर्ण सामान भी निकाल लिया.लेकिन अधिकतर लोग अपना सामान नहीं निकाल पाए.
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आठ गाड़ियां और 11 पानी के टैंकर भेजे गए थे जो पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग बुझा सके. बीएमसी के अनुसार बेघर हुए नागरिकों के लिए गोकुलधाम मनपा स्कूल में 250 लोगों को शेल्टर में रखा गया गया है. जहां उनके लिए भोजन आदि का प्रबंध किया गया है. आग के कारण उनका आशियाना नहीं रहा अब सरकार से मदद की उम्मीद लगाए हुए हैं.