एनसीपीए में दर्शन के रखा गया रतन टाटा का पार्थिव शरीर, वर्ली में होगा अंतिम संस्कार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा (RatanTataSir) का पार्थिव शरीर मुंबई के उनके कोलाबा बंगले से नरीमन प्वाइंट स्थित एनसीपीए ले जाया गया. एनसीपीए में 10 बजे से शाम 4 बजे तक पार्थिव शरीर को दर्शन के रखा गया है. उसके बाद शाम को वर्ली में पारसी रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया जाएगा. पुलिस ने रतन टाटा के पार्थिव शरीर को ले जाने के लिए एनसीपीए तक ग्रीन कोरीडोर बनाया था. (Ratan Tata’s body kept for darshan at NCPA, last rites will be performed in Worli in the evening)
फिलहाल रतन टाटा का पार्थिव शरीर मुंबई के कोलाबा में उनके बंगले में रखा गया है. यह दूरी 2 किलोमीटर है. एनसीपीए में ही देश की जानी-मानी हस्तियां उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करेंगी. रतन टाटा के निधन पर देश विदेश के प्रमुख व्यक्तियों सहित भारत में रतन टाटा के करोड़ों चहेतों ने देश “अनमोल रतन” को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
रतन टाटा के निधन पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने संदेश जारी किया है. उन्होंने अपने संदेश में लिखा कि “हम अत्यंत दुख की भावना के साथ श्री रतन नवल टाटा को विदाई दे रहे हैं, वे वास्तव में एक असाधारण लीडर थे, जिनके अतुलनीय योगदान ने न केवल टाटा समूह को बल्कि हमारे राष्ट्र के ढांचे को भी आकार दिया है.




