अंधेरी महाकाली रोड पर भूस्खलन, रामबाग इमारत की दूसरी मंजिल तक पहुंचा मलबा, 168 परिवारों को हटाया गया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Mumbai landslide: मुंबई. अंधेरी महाकाली रोड, गुरुनानक स्कूल के पास रामबाग सोसायटी में पहाड़ी का भूस्खलन होने से 168 परिवारों की जान पर बन आई. रात दो बजे पहाडी का मलबा सोसायटी द्वारा बनाई सुरक्षा दीवार के उपर से इमारत की दूसरी मंजिल तक पहुंच गया. इससे चीख पुकार मच गई. इस हादसे के बाद सक्रिय हुए प्रशासन ने आनन-फानन में इमारत में रहने वाले 168 परिवारों को वहां से हटाकर स्कूल में ले गए. इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन निवासियों में भय और दहशत का माहौल है. (Landslide on Andheri Mahakali Road, debris reached the second floor of Rambagh building, 168 families evacuated)
महाराष्ट्र में भारी बारिश से होने वाले नुकसान की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. इरशालवाड़ी की घटना तो ताज़ा थी ही, अब अंधेरी ईस्ट में भूस्खलन से बड़ा हादसा हो गया. इसमें कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घरों को काफी नुकसान हुआ.
रायगढ़ जिले के इरशालवाड़ी में हुए भूस्खलन हादसे में अब तक 27 शव बरामद किए जा चुके हैं. 57 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है. हालांकि यह घटना ताज़ा थी, मुंबई में आधी रात को भूस्खलन की घटना हुई. सौभाग्य से, कोई हताहत नहीं हुआ.
मुंबई के अंधेरी ईस्ट चकाला इलाके की रामबाग सोसायटी में रात करीब 2 बजे दरार पड़ गई. रामबाग सोसायटी की तरफ की पहाड़ी का एक हिस्सा ढह गया और इमारत की पहली और दूसरी मंजिल के कमरों में मलबा जमा हो गया.
सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई
आधी रात को हुई इस घटना से सोसायटी के नागरिकों में सनसनी फैल गई. सोते समय इमारत में अचानक मिट्टी का ढेर घुसने से नागरिकों में भय का माहौल पैदा हो गया. सौभाग्य से, इस भूस्खलन में कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन पांच से छह मकान क्षतिग्रस्त हो गए.
23 साल पुरानी है सोसायटी
चकाला इलाके में स्थित रामबाग सोसायटी 23 साल पुरानी है. उधर घटना से नागरिकों में भय का माहौल बन गया. आधी रात की घटना के बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां और मुंबई पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. इमारत के 168 परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाल कर पास के स्कूल में शिफ्ट किया गया है.