Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

महाराष्ट्र में 24 हजार करोड़ घाटे वाला बजट पेश

मुख्यमंत्री ने कहा 1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. उपमुख्यमंत्री एवं राज्य के वित्त मंत्री अजीत पवार ने शुक्रवार को 24 हजार रुपये घाटे का बजट पेश किया. बजट पेश करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री  उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह बजट आगामी समय में राज्य को 1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने में सहायक होगा. बजट चहुमुखी विकास को गति देने वाला है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदाओं के बाद भी राज्य में विकास के पहिए का पहिया चलता रहा. इस बजट में पांच सूत्रीय विकास योजना को लागू किया जा रहा है. जिससे आने वाले वर्षों में राज्य को संबल मिलेगा. राज्य के सभी वर्गों, क्षेत्रों के साथ न्याय करने का प्रयास किया गया है.

किसे क्या मिला

24 हजार करोड़ रुपये के घाटे का बजट
राजस्व आय , 4,03,427 करोड़ रुपये
राजस्व खर्च , 4,27,780 करोड़ रुपये
महिला एवं बाल कल्याण  विभाग को 24 हजार करोड़ रुपये
कृषि विभाग  को 3025 करोड़ रुपये
कपास और सोयाबीन खरीद के लिए 1000 करोड़ रुपये
स्वास्थ्य विभाग को 3183 करोड़ रुपये
जल संसाधन विभाग को 13 हजार 252 करोड़ रुपये
अनुसूचित जाति के लिए – 12,230 करोड़ रुपये
आदिवासी विकास विभाग के लिए  11,199 करोड़ रुपये
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को 1600 करोड़ रुपये
ग्रामीण विकास मंत्रालय को 7718 करोड़ रुपये
जिला वार्षिक योजना :- 13,350 करोड़ रुपये
राज्य पर कुल कर्ज 6.49 लाख करोड़ रुपये

प्रस्तुत है बजक के संक्षिप्त अंश

*  मुंबई पारेषण प्रणाली क्षमता में वृद्धि के लिए 11530 करोड़ रुपए की पांच परियोजनाएं

* छत्रपती संभाजी महाराज की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में वढु बुद्रुक व तुलापुर पुणे जिले में स्मारक के लिए 250 करोड़ रुपए

* छत्रपती संभाजी महाराज शौर्य पुरस्कार योजना” शुरु होगी.

*  स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में महापुरुषों से संबंधित गांवो में 10 स्कूलों के लिए 10 करोड़ का प्रावधान

* मुंबई, पुणे व नागपुर स्वतंत्रता की लड़ाई वाले स्थानों पर “हेरिटेज वॉक”

* स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव उपक्रम के अंतर्गत 500 करोड का प्रावधान,स्वतंत्रतस सैनिकों को रिहायशी घर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिमाह आय लिमिट 10 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपए की गई.

*  औरंगाबाद में अमृत महोत्सव वंदे मातरम् सभागृह के लिए 43 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.

* अष्टविनायक विकास प्रारुप के लिए 50 करोड़ रुपये

*  पंढरपुर मंदिर विकास के लिए 73 करोड़ 80 लाख रुपए का प्रावधान

* मराठवाडा मुक्ती संग्राम अमृत महोत्सव वर्ष कार्यक्रम के लिए 75 करोड़ रुपये.

*  क्रांतीज्योति सावित्रीबाई फुले व महात्मा ज्योतिबा फुले,राजर्षी छत्रपती शाहू महाराज स्मारक का स्मारक बनेगा.  महाराणी सईबाई स्मृति स्थल का विकास और श्री संत जगनाडे महाराज के स्मारक के लिए निधी का प्रावधान

*  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण भागों में 5 लाख घरों के निर्माण के लिए 6000 करोड़ रुपए का प्रावधान

* मुंबई से बाहर की झोपडपट्टियों में मूलभूत सुविधा के लिए 100 करोड़ रुपए

*  मॅग्नेटिक महाराष्ट्र 2.0 के अंतर्गत  98 निवेश कर से 189000 हजार करोड रुपए निवेश और रोजगार के लिए 3 लाख 30 हजार नये अवसर

*  ई-वाहन नियमों के अंतर्गत वर्ष 2025 तक वाहन राजिस्ट्रेशन में इलेक्ट्रिक वाहनों का हिस्सा 10 फीसदी और बड़े शहरों में सार्वजनिक यातयात में 15 प्रतिशत हिस्से की वृद्धि

* 5000 वाहन चार्जिंग प्वाईंट की सुविधा भी उपलब्ध कराने का लक्ष्य

* मुख्यमंत्री रोजगार निर्माण कार्यक्रम के तहत 30,000 से अधिक स्वरोजगार योजना में लगभाग 1 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का लक्ष्य

* कोविड के कारण विधवा होने वाली महिलाओं को स्वयंरोजगार शुरु करने के लिए 100 प्रतिशत ब्याज की रकम वापस करने पर पंडिता रमाबाई स्मृती शताब्दी महिला उद्योगपति नई योजना.

* कौडगाव व शिंदाला गांव (लातूर), साक्री गांव (धुले), वाशीम, कचराला गांव (चंद्रपुर) और  यवतमाल में कुल 577 मेगावॅट क्षमता का सौर ऊर्जा परियोजना तथा राज्य में 2500 मेगावॅट क्षमता का सौर ऊर्जा पार्क का निर्माण

 

Related Articles

Back to top button