वरिष्ठ भाजपा विधायक कालीदास कोलंबकर बने प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में तीन दिन चलने वाले विधानमंडल विशेष सत्र के लिए भाजपा के वरिष्ठ विधायक कालीदास कोलंबकर को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने आज उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य के 31 वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. (Senior BJP MLA Kalidas Kolambkar will be the Protem Speaker. Governor CP Radhakrishnan administered the oath of office and secrecy)
तीन चलने वाले विधानमंडल सत्र के लिए आज विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष का चुनाव किया गया. बीजेपी नेता और वरिष्ठ विधायक कालिदास कोलंबकर को विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष का पद दिया गया है. प्रोटेम स्पीकर के लिए शपथ ग्रहण समारोह आज राजभवन में संपन्न हुआ. विधानमंडल के विशेष सत्र के दौरान उनकी अध्यक्षता में विधानमंडल की कार्यवाही संचालित की जायेगी.
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कोलंबकर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. बाद में राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया. विधान परिषद अध्यक्ष नीलम गोरे ने भी कोलंबकर को बधाई दी. शनिवार 7 दिसंबर से विधानमंडल का तीन दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है. विधानमंडल सचिवालय ने इस संबंध में कर्मचारियों को अहम निर्देश दिए हैं. विधानमंडल सचिवालय की ओर से सभी कर्मचारियों को तैयारी के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. इस विशेष सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा. ऐसे में नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 9 दिसंबर को होगा. विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव विधायकों के बहुमत से होगा.
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि 16 दिसंबर को पहले कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. उसके बाद विधानसभा का नया अध्यक्ष कार्यभार संभालेगा.
कालीदास कोलंबकर मुंबई की वडाला सीट से बीजेपी के चुनाव चिह्न पर चुनाव जीता है. खास बात ये है कि उन्होंने 9 बार विधायक बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 1990 से 2004 तक उन्होंने शिवसेना से विधानसभा चुनाव लड़ा. 2005 में पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के साथ शिवसेना छोड़ कर वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे. 2014 में मोदी लहर में वह बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी में उनका कार्यकाल 2024 से 2024 तक है. दक्षिण मध्य मुंबई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आने वाली वडाला विधानसभा सीट से वे 1990 से 2024 तक लगातार जीत हासिल करते रहे हैं. वर्तमान में वे विधानसभा में सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं.




