चुनाव से पहले कांग्रेस नगरसेवकों में भगदड़
नगरसेविका सुषमा राय छोडेंगी पार्टी

कई और नगरसेवक कतार में
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई महानगरपालिका के चुनाव को 70 दिन शेष रहे गए हैं उससे पहले पार्टी छोड़ने के लिए कांग्रेस नगरसेवकों में भगदड़ शुरु हो गई है. अंधेरी पूर्व के वॉर्ड नंबर 86 से कांग्रेस नगरसेविका सुषमा कमलेश राय ने कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल होने का एलान कर दिया है. बीएमसी स्थानीय निकाय की दो सीटों के लिए हो रहे विधान परिषद चुनाव के कारण लगी आचार संहिता के रुकना पड़ा वरना अब तक शिवसेना ज्वाईन कर लेती. सुषमा राय के पति कमलेश राय पहले ही शिवसेना ज्वाईन कर चुके हैं. कमलेश राय कांग्रेस नेता संजय निरुपम के बेहद करीबी थे. संजय निरुपम जब शिवसेना छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए तो कमलेश राय भी उनके साथ कांग्रेस में शामिल हो गए थे. बाद में दोनों के संबंधों में खटास आने के बाद कमलेश राय दुबारा से शिवसेना में शामिल हो गए थे. अब उनकी पत्नी नगरसेविका पत्नी सुषमा राय शिवसेना में शामिल होने जा रही हैं.
कांग्रेस का ड़र
विश्वसनीय कांग्रेस सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के कई नगरसेवकों का पार्टी से मोहभंग हो चुका है. कांग्रेस में ज्यादातर नगरसेवक मुस्लिम ही है लेकिन उन्हें बीएमसी में सही स्थान नहीं दिया गया. वे भी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. विधायक परिषद चुनाव में नगरसेवकों के भीतरघात के ड़र से ही पार्टी ने डमी उम्मीदवार सुरेश कोपरकर का नामांकन वापस करा दिया. कांग्रेस राज्य के महाविकास आघाड़ी सरकार में शामिल होने के बाद भी महाविकास आघाड़ी की दूसरी पार्टियां कांग्रेस नेताओं को पार्टी में शामिल कर उसे कमजोर कर रही हैं. सूत्र बताते हैं कि चुनाव नजदीक आने तक कांग्रेस को ऐसे कई आघात लगने वाले हैं. मुंबई में कभी 11 विधायक और 72 नगरसेवकों वाली कांग्रेस सिमटकर इकाई के आंकड़े पर आ गई है. मुंबई स्तर के नेता आपस में ही उलझे हुए हैं. नीतिगत निर्णय नहीं होने से नगरसेवक असमंजस में है. यही कारण है कि वे दूसरी पार्टियों में अपनी जगह तलाशने लगे हैं.
				
					



