
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Maharashtra Measles update मुंबई. पिछले डेढ़ महीने से फैला खसरा संक्रमण महाराष्ट्र में बेकाबू होता जा रहा है. (Measles out of control in Maharashtra) खसरा संक्रमण रोकने के प्रयास से समुचित परिणाम नहीं आने से डॉक्टरों के माथे पर बल पड़ने लगे हैं. खसरा प्रबंधन के लिए अब राज्य में बनी खसरा टास्ट फोर्स की सोमवार को आपात बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में खसरे को फैलने से रोकने पर चर्चा की जाएगी.
मुंबई के गोवंडी इलाके से शुरू हुआ खसरा अब पूरे महाराष्ट्र में फैल गया है. इस महामारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी चेतावनी दे चुका है. एक दिन में खसरे के 12000 संदिग्ध और 800 मरीज मिलने से सरकारी अमले में हड़कंप मच गया है. राज्य के 93 इलाके ऐसे हैं जहां खसरा बेकाबू होता जा रहा है. सोमवार को बुलाई गई बैठक में खसरे पर एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा. राज्य में जिन इलाकों में खसरा का संक्रमण अधिक है वहां कुपोषित बच्चों को पोषित आहार के साथ वैक्सीनेशन बढ़ाने पर भी चर्चा होगी.
मुंबई में खसरे की स्थिति
मुंबई में ही शनिवार को खसरे 15 कन्फर्म मरीज पाए गए. जबकि 75 संदिग्ध मरीज मिले हैं. मुंबई में खसरा मरीजों की संख्या बढ़ कर 386 हो गई है. खसरा रोधी टीकाकरण में तेजी लाइ गई है. हेल्थ वर्कर ने अब तक 65 लाख 63 हजार 957 घरों में विजिट किया है. मुंबई के फोर्ट, सायन, ग्रांट रोड, माहिम, धारावी, दादर बांद्रा, कुर्ला,गोवंडी, चेंबूर, घाटकोपर, भांडुप, कांदिवली में भी खसरे के मरीज मिल रहे हैं. 1 लाख 80 हजार बच्चों को खसरे का टीका लगाया गया है. अब तक खसरा संक्रमित 15 मरीजों की मौत हुई है.




