Breaking Newsएमएमआरठाणेमहाराष्ट्र

भिवंडी में मृतकों संख्या हुई आठ, मृतकों के नाम आए सामने

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Bhivandi Building Collapse Update:  भिवंडी वालगांव,वर्धमान कंपाऊंड स्थित मेसर्स एमआरके फूड्स ग्राउंड+3 तीन मंजिला इमारत के हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ कर 8 हो गई है. 29 अप्रैल दोपहर करीब 1.45 बजे इमारत गिर गई थी. तब से मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था. (The number of dead in Bhiwandi was eight, the names of all the dead came to the fore)

रविवार शाम पांच बजे तक 6 लोगों की मौत हुई थी. देर रात दो और शव मलबे से निकाले गए. इससे मृतकों की संख्या बढ़ कर आठ हो गई है. बचाव कार्य अब भी जारी है.

इस बीच घायलों और मृतकों के नाम सामने आए हैं जिसमें से 10 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. अब कुछ लोगों के फंसे होने की संभावना है जिस कारण से बचाव चल रहा है.

जख्मी:

सोनाली परमेश्वर कांबले (22)

शिवकुमार कांबले (2.6 वर्ष )
मुख्तार रोशन मंसूरी (26 )
चीकू रवि महतो वय (05) 
रिन्स रवि महतो (03 )

विकासकुमार मुकेश राजभर (18 )

उदयभान मुनिराम यादव (25 )

अनीता (30 )
उज्वला कांबले (30 )
सुनिल पिसाल (42)
मृतकों के नाम 
नवनाथ सावंत ( 40)
लक्ष्मी देवी रवि महतो (26)
सोना मुकेश कोरी (4.5 )
सुधाकर गवई (34 )
प्रवीण (प्रमोद) चौधरी (22)
त्रिवेणी यादव (40)

दिनेश तिवारी (34)

अशोक कुमार मिश्रा (32)

 

Related Articles

Back to top button