ऑटो, टैक्सी किराए में क्रमशः 2 व 3 रुपए की वृद्धि
एक अक्टूबर से लागू होगी नई वृद्धि दर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बढ़ती मंहगाई को देखते हुए राज्य सरकार ने ऑटो और टैक्सी के किराए में वृद्धि को मंजूरी दे दी है. ( Auto, taxi fares increased by Rs 2 and 3 respectively) ऑटो के किराए में 2 रुपए और टैक्सी के किराए में 3 रुपए वृद्धि किए जाने की घोषणा उद्योग मंत्री उदय सामंत ने की. किराया वृद्धि की नई दर एक अक्टूबर से लागू होगी.
उद्योग मंत्री उदय सामंत ने मंत्रालय में रिक्शा और टैक्सी यूनियन के मुद्दों को लेकर बैठक की. इस अवसर पर रिक्शा स्टैंड, पार्किंग समस्या, चालकों का बीमा, कल्याण बोर्ड, महिला रिक्शा चालकों की समस्याएं, कोविड काल में जुर्माना, वाहन ऋण जैसे कई विषयों पर सकारात्मक चर्चा की गई.
इस अवसर पर परिवहन सचिव संजीव जायसवाल, परिवहन आयुक्त शेखर चन्ने, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कुलवंत कुमार सारंगल, पुलिस उपायुक्त राजवर्धन और विभिन्न रिक्शा और टैक्सी संघों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन में उद्योग मंत्री सामंत की पहल पर वर्तमान संगठनों के प्रतिनिधियों ने पंद्रह दिनों में इस विषय पर लगातार बैठकें करने और रिक्शा और टैक्सी चालकों के कई संगठनों को विश्वास में लेने और लंबित मांगों पर सकारात्मक चर्चा करने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया. बैठक के बाद उद्योग मंत्री ऑटो -टैक्सी के किराए में वृद्धि किए जाने की घोषणा की.