Breaking Newsमुंबई

उपनगरीय लोकल को एक साथ मिलेंगे 6 नये स्टेशन

रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे ने दी जानकारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई लोकल रेलवे के इतिहास में पहली बार एक साथ 6 नये रेलवे स्टेशन मिलने जा रहे हैं.(Suburban local will get 6 new stations simultaneously) यह सभी स्टेशन जल्द ही लोकल यातायात के लिए खोल दिए जाएंगे. नये स्टेशनों में पांच उरण लाइन के नए विस्तार पर हैं और एक ठाणे-वाशी कॉरिडोर पर है. रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने आज इसकी जानकारी देते हुए कहा कि स्टेशनों पर निर्माण कार्य जल्द ही पूरा जाएगा.
उन्होंने बताया कि विस्तारित उरण लाइन पर गवनपाड़ा, रंजनपाड़ा, न्हावा-शेवा, द्रोणागिरी और उरण  स्टेशन शामिल हैं. जबकि दीघे स्टेशन ठाणे-वाशी कॉरिडोर पर है. इन स्टेशनों के जुड़ने से मुबंई में लोकल रेलवे स्टेशनों की कुल संख्या बढ़ कर 123 हो जाएगी. इन सभी स्टेशनों का काम लगभग पूरा हो गया है और इन्हें जल्द ही यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.
   नवी मुंबई एयरपोर्ट होगा कनेक्ट
 रायगड जिले में स्थित पांच और ठाणे को  इन स्टेशनों से सबसे अधिक फायदा नवी मुंबई के लोगों को होगा। आसपास के विकसित हो रहे क्षेत्रों से नवी मुंबई के मध्य भाग और नवी मुंबई में बन रहे एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी लाने के लिए बेलापुर – सीवुड-उरण रेलवे परियोजना बेहद महत्वपूर्ण परियोजना है. इस रेलवे परियोजना में महाराष्ट्र सरकार का शहरी और औद्योगिक विकास निगम (सिडको) और रेलवे दोनों मिलकर खर्च उठा रहे है. परियोजना की एक तिहाई लागत रेलवे और दो-तिहाई लागत सिडको द्वारा वहन की गई है.
Uran line
नई लाइन दो बिंदुओं पर मौजूदा हार्बर लाइन से कनेक्ट होगी. 27 किमी बेलापुर / नेरुल उरण खंड में 12.40 किलोमीटर डबल लाइन का खारकोपर तक का पहला चरण 11 नवंबर 2018 से चालू है, वहीं पांच स्टेशनों के साथ खारकोपर से उरण तक 14.60 किमी का शेष हिस्सा अब जल्द खुलने वाला है. परियोजना की कुल लागत लगभग 2,900 करोड़
रुपए है.
  दानवे ने किया दीघे रेलवे स्टेशन का दौरा
दीघे स्टेशन एलिवेटेड कॉरिडोर का हिस्सा है. इसे नवी मुंबई ट्रांस-हार्बर लाइन और मेन लाइन को जोड़ने के लिए ऐरोली और कलवा के बीच बनाया जाएगा. रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने हाल ही में नवी मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर विभिन्न स्टेशनों पर किए जा रहे स्वच्छता और मरम्मत कार्यों सहित स्टेशनों पर उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की.

Related Articles

Back to top button