महालक्ष्मी में बन रहे ब्रिज से जुड़ेगा नया ब्रिज
सात रास्ता में होने वाले ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई महानगरपालिका ने महालक्ष्मी रेलवे लाइन के उपर बन रहे (A new bridge will be connected to the bridge being built in Mahalaxmi) ब्रिज के आगे एक नया ब्रिज बनाने का निर्णय लिया है. इस नये ब्रिज के निर्माण के बाद सात रास्ता में होने वाले ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिल जाएगा. अभी सता रास्ता सर्कल पर बड़े पैमाने पर होने वाले जाम से आम लोगों को जूझना पड़ रहा है.
वर्तमान में महालक्ष्मी रेलवे पटरी के उपर केबल स्टेड ब्रिज का काम चल रहा है. यह ब्रिज जहां उतरेगा वहीं से एक नया ब्रिज बना कर सात रास्ता के आगे तक लाया जाएगा, यह ब्रिज सीधे केशवराव मार्ग पर उतरेगा, इससे महालक्ष्मी,भायखला और लाल बाग की तरफ से जाने वाले वाहनों को ट्रेफिक जाम में नहीं फंसना पड़ेगा.
बीएमसी ब्रिज विभाग के चीफ इंजीनियर सतीश ठोसर ने बताया कि सात रास्ता सर्कल पर लालबाग, परेल, भायखला, नागपाड़ा, अग्रीपाड़ा, महालक्ष्मी, मुंबई सेंट्रल, गिरगांव की ओर जाने का सतारास्ता सर्किल से निकलता है. सात रास्ता की तरफ जाने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. लोअर परेल रेलवे ब्रिज बंद होने के बाद से महालक्ष्मी के रास्ते वर्ली जाने वाले मार्ग में भीड़ बढ़ गई है इसलिए अधिक जाम देखने को मिल रहा है. वाहनों को जाम में निकलने के लिए 10 से 20 मिनट का समय लगता है. सुबह शाम तो यह समय बढ़ कर 30 मिनट हो जाता है. इस मार्ग पर चार बड़े अस्पताल होने के कारण एंबुलेंस को भी पहुंचने में भी दिक्कत होती है.
बीएमसी ब्रिज विभाग के मुख्य अभियंता सतीश ठोसर ने बताया कि उन्होंने अन्य अभियंताओं के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया. उस समय ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए महालक्ष्मी पर बन रहे केबल स्टेड ब्रिज से जोड़कर नया पुल बनाने का निर्णय लिया गया था. चूंकि यह पुल सीधे केशवराव मार्ग पर उतरेगा महालक्ष्मी वर्ली, लालबाग, परेल से आने जाने वाले वाहनों को ट्रैफिक जाम से राहत मिल जाएगी.
ठोसर के अनुसार इस ब्रिज की लंबाई 800 मीटर होगी. इस पर करीब 104 करोड़ रुपए खर्च आने की अनुमान है. ब्रिज के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है. बीएमसी कमिश्नर की अंतिम मंजूरी मिलने के बाद ब्रिज का निर्माण शुरु किया जाएगा. दो वर्ष में ब्रिज निर्माण पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. सात रास्ता सर्कल से ट्रैफिक जाम कम करने के यह ब्रिज कारगर साबित होगा.