Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

उत्तर प्रदेश में निकलेंगी बंपर भर्तियां

मुख्यमंत्री योगी ने सभी विभागों से मांगी रिक्त पदों की जानकारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. विधानसभा चुनावों में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर सपा के निशाने पर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2.0 के शासनकाल में बंपर भर्तियां (Bumper recruitments)  निकलने वाली हैं. सीएम योगी सरकार (Yogi Government) उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के युवाओं को जल्द  सरकारी नौकरी का तोहफा देने वाले हैं. योगी ने सभी विभागों से रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा है.
एक्शन मोड में यूपी सरकार
मुख्यमंत्री ने शपथग्रहण के बाद फुल एक्शन मोड में हैं. पिछली सरकार में राज्य के पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई थी. इस बार योगी सरकार सरकारी महकमों में भर्ती अभियान शुरु करेगी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वह भर्तियों में पूरी ईमानदारी और  पारदर्शिता बरती जाए.
सीएम योगी ने अफसरों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने भर्ती से जुड़े मामलों को तेजी से आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है. निर्देश के मुताबिक नोडल अफसर प्रभारी मंत्रियों के साथ हर माह जिले का दौरा करेंगे. विभिन्न विभागों के खाली पदों पर भर्ती से जुड़े मामलों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा.
1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का लक्ष्य
यूपी की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए 10 प्राथमिक सेंटरों को चिन्हित करने का निर्देश योगी ने दिया है. इसके अलावा ई-ऑफिस व्यवस्था को लागू करने के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत करने, सभी विभागों में सिटीजन चार्टर लागू करने, पंचायत सहायकों की तैनाती को पूरा करने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि  भारत सरकार से प्राप्त होने वाले पत्रों के उत्तर की एक प्रति मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी जाए. जिससे समन्वय में कोई समस्या न आ सके.

Related Articles

Back to top button