Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
स्टेनलेस स्टील से बन रहा हिमालय ब्रिज/एस्कलेटर की भी मिलेगी सुविधा
ब्रिज को 6 महीने में तैयार करने की योजना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. दुर्घटना ग्रस्त होकर सात लोगों की जान लेने वाला सीएसएमटी स्थित हिमालय ब्रिज (CSMT Himalaya Bridge) का निर्माण स्टेनलेस स्टील से किया जाएगा. ब्रिज का निर्माण अगले 6 महीने में पूरा होगा.14 मार्च, 2019 को ब्रिज अचानक गिर गया था. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी. यहां बनने वाले नए ब्रिज में एस्केलेटर की सुविधा भी होगी. बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त पी वेलारासू ने बताया कि यह नया पुल अगले 6 महीने में नागरिकों की सेवा में उपलब्ध हो जाएगा.
सीएसएमटी रेलवे स्टेशन और टाइम्स ऑफ इंडिया कार्यालय परिसर को जोड़ने वाले डॉ डीएन रोड पर पुराने हिमालय ब्रिज का एक हिस्सा 14 मार्च 2019 की शाम अचानक गिर गया, जिसमें 7 पैदल यात्रियों की मौत हो गई जबकि 31लोग घायल हो गए थे. इस घटना को लेकर बीएमसी प्रशासन की हर तरफ से आलोचना हो रही थी. लिहाजा नगर निगम ने उक्त मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी थी. तब से इस पुल की मरम्मत का काम शुरू करने की कवायद चल रही है लेकिन तकनीकी बाधाओं के कारणों से नए हिमालय पुल के निर्माण का काम रोक दिया गया था. हालांकि अब इस पुल का निर्माण कार्य फिर से शुरू किया गया है.
नए हिमालय पुल के लिए नई डिजाइन बनाई गई है. इस पुल के खंभों को खड़ा करने का काम लगभग अंतिम चरण में है. अगले छह महीने में यह पुल पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा और नागरिकों की सेवा में उपलब्ध हो जाएगा. इस नए पुल की मजबूती के लिए स्टेनलेस स्टील का उपयोग किया जाएगा. साथ ही इस पुल पर एस्कलेटर भी लगाया जाएगा जिससे नागरिकों को इस पुल पर चढ़ने और उतरने में आसानी होगी. खास कर विकलांग, गर्भवती महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए एस्केलेटर का उपयोग करना फायदेमंद होगा.




