Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

ठाकरे सरकार के कार्यकाल में 300 करोड़ रुपए का हुआ दो और प्लाट घोटाला

बीएमसी अधिकारियों से मिले किरीट सोमैया, साझा किए घोटालों के कागजात

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया (kirit somaiya)  ने दहिसर कांदरपाडा में जमीन खरीद घोटाले के बाद दो और प्लाट खरीद घोटाला होने की जानकारी दी. (Two more plot scams worth Rs 300 crore took place during the tenure of the Thackeray government)

मनपा मुख्यालय पहुंचे सोमैया ने कहा कि कोरोना काल के दौरान बीएमसी में कथित घोटाले का मामला सुर्खियों में है। शिवसेना नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की महा विकास आघाड़ी सरकार ने दहिसर कांदरपाड़ा में ढ़ाई करोड़ रुपए जमीन खरीद घोटाला पकड़ा था.   ठाकरे सरकार के दौरान पश्चिमी उपनगर में 300 करोड़ रुपए के 2 और प्लाट खरीद घोटाले जल्द उजागर करूंगा.

सोमैया ने कहा कि मैं पिछले 2 वर्षों से मनपा के 12 घोटाले के मामलों की जांच कर रहा हूं. बीएमसी में पिछले 25 साल से शिवसेना की सत्ता थी. इस सत्ताधारी दल के कार्यकाल में करोड़ों रुपए के कई घोटाले हुए हैं. कोरोना काल में भी करोड़ों के घोटाले हुए हैं. इस घोटाले के तार सत्तारूढ़ (शिवसेना उद्धव ठाकरे समूह) पार्टी के नेताओं और मनपा अधिकारियों से जुड़े हुए हैं.

सोमैया ने कहा कि उद्धव ठाकरे के शासन के समय घोटालों की ईडी जांच कर रही है. शिवसेना नेताओं और मनपा अधिकारियों के घरों तक ईडी पहुंच गई है. भ्रष्टाचार के मामले में ईडी कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह नेता शिवसेना शिंदे गुट के साथ चले गए इसका मतलब यह नहीं है कि उनकी जांच बंद कर दी गई है. मामला कोर्ट में है, हमने कोई केस वापस नहीं लिया है. यह कोर्ट तय करेगा कि उस समय सरकार की क्या भूमिका थी.

Related Articles

Back to top button