महाराष्ट्र सरकार का फैसला घर से भागी लड़कियों का पता लगा उन्हें देंगे सुरक्षा
महिला बाल विकास विभाग तैयार करेगा दल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. श्रद्धा वालकर हत्याकांड के बाद महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है.(Maharashtra government’s decision to find out the girls who ran away from home, will give them security) घर से भागी लड़कियों के परिवार से जानकारी जुटाई जाएगी. बाद में लड़कियों से संपर्क स्थापित कर आवश्यकता के अनुसार उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी. इसके लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत एक दल तैयार किया जाएगा जो घर से भागी लड़कियों की जानकारी इकट्ठा करेगा.
पर्यटन व उपनगर के पालक मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने कहा कि श्रद्धा वालकर केस से सबक लेते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि हमने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को आदेश दिया है कि वे घर भागी लड़कियों की मदद के दस्ते का गठन करें.
मंगल प्रभात लोढ़ा ( Guardian minister Mangal prabhat lodha) ने कहा कि घर से भाग कर गई लड़कियों का अपने पैरेंट्स से संपर्क नहीं रहता है. ऐसे में उन पर क्या बीतता है कोई नहीं जानता. श्रद्धा वालकर के जैसी बहुत लड़कियां लापता हैं. महाराष्ट्र सरकार अब उन लड़कियों तक पहुंच कर उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराएगी.