Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

महाविकास आघाड़ी का भविष्य खतरे में, शरद पवार ने कहा मविआ आज है कल का पता नहीं

अजीत पवार की बगावत से नहीं किया इनकार,

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

 मुंबई. राकां अध्यक्ष शरद पवार (Sharad pawar) के आज दिए गए एक बयान से महाविकास आघाड़ी (MVA) का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है. पवार ने कहा कि हम राज्य की वर्तमान महाविकास आघाड़ी के साथ हैं, लेकिन 2024 में होने वाले चुनाव में हम आपके साथ रहेंगे यह भविष्य में कहा नहीं जा सकता. (The future of Mahavikas Aghadi is in danger, Sharad Pawar said Mavia is today, tomorrow is not known)

 

एनसीपी सुप्रीमो सांसद शरद पवार ने रविवार को यहां सांकेतिक बयान दिया. महात्मा फुले कृषि को प्रायोजित फोरम की ओर से अमरावती में आयोजित राज्य स्तरीय कृषि स्नातक संघ की बैठक के बाद वे मीडिया से बात कर रहे थे.

शरद पवार ने कहा कि अगर किसी को तोड़फोड़ की राजनीति करनी है तो वह करे, हमें जो निर्णय लेना है हम लेंगे. कारोबारी गौतम अडानी के खिलाफ लोन डिफॉल्ट मामले में जेपीसी गठित करने की राहुल गांधी की मांग पर शरद पवार ने कहा, जेपीसी समाधान नहीं है. जेपीसी समिति में 21 सदस्य होंगे. इनमें 15 सत्ता पक्ष के सांसद और 6 विपक्षी पार्टियों के सांसद रहेंगे. समिति का अध्यक्ष सत्ता पक्ष का होगा. इसलिए मुझे आपको यह बताने की जरूरत नहीं है कि इस कमेटी का फैसला क्या होगा. इसलिए, यह तर्क दिया गया कि जेपीसी नहीं, बल्कि सुप्रीम कोर्ट की समिति प्रभावी रहेगी. हालांकि, पवार ने स्पष्ट किया कि अगर सहयोगी पार्टियां जेसीपी की मांग करती हैं तो वे उनके साथ रहेंगे.

इस मौके पर सांसद प्रफुल्ल पटेल, पूर्व गृह मंत्री व विधायक अनिल देशमुख, राकांपा नेता सुरेखा ठाकरे, नितिन हिवसे, सुधीर राउत सहित एनसीपी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

 वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष  प्रकाश अंबेडकर ने हाल ही में पवार से मुलाकात की थी. इसके बाद अलग राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई.  गई.अंबेडकर महाविकास आघाड़ी दलों में क्या, इस सवाल के जवाब में पवार ने कहा उनसे मुलाकात कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर हुई थी.

शरद पवार ने अजित पवार और पार्टी टूटने पर भी सांकेतिक बयान दिया है. पवार ने कहा कि फिलहाल राज्य में तोड़फोड़ की राजनीति चल रही है.  अजित पवार को तोड़ने की कोशिश की जा रही है इस बारे में पूछे जाने पर पवार ने इससे इनकार किया नहीं. अब पवार द्वारा दिए गए बयान पर राजनीतिक व्याख्याएं की जा रही हैं. पवार ने कहा कि अगर कोई राष्ट्रवादी पार्टी को तोड़ने का काम कर रहा है तो यह उनकी रणनीति होगी, उनकी भूमिका होगी. शरद पवार ने ऐसा करने की कोशिश करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि हमें जो भी स्टैंड लेना होगा हम लेंगे.

 

 

Related Articles

Back to top button