मुंबई में नालों की सफाई के लिए 545 करोड़ रुपये के टेंडर मंजूर
बीएमसी प्रशासक इकबाल सिंह चहल ने दी मंजूरी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई महानगर पालिका के प्रशासक व बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने नाला सफाई सहित अन्य कार्यों के लिए 545 करोड़ रुपए की आज मंजूरी दे दी.
बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को ही राज्य सरकार ने 8 मार्च मुंबई महानगर पालिका का प्रशासक बनाया था. उन पर कमिश्नर के अलावा प्रशासक की दोहरी भूमिका निभाने की जिम्मेदारी है. इसके बाद भी 22 दिन तक कोई निर्णय नहीं ले सके. चहल बीजेपी नेताओं के निशाने पर थे. भाजपा विधायक आशीष शेलार ने आरोप लगाया कि नालों की सफाई के लिए प्रस्ताव मंजूर नहीं किया गया. मानसून से पहले नालों की सफाई नहीं किए जाने के कारण यदि मुंबई डूबत है तो इसकी जिम्मेदारी बीएमसी प्रशासक और बीएमसी की सत्तारुढ़ पार्टी रही शिवसेना की होगी.
इकबाल सिंह चहल ने 22 दिन बाद अपना पहला निर्णय लिया है, जिसमें प्री-मानसून कार्यों के हिस्से के रूप में नालों की सफाई और सड़कों केबल व पाइप लाइन के लिए सड़कों की खुदाई की आवश्यकता को देखते हुए इन कार्यों की मंजूरी दी है. जिन टेंडरों को मंजूरी किया गया है उनकी कुल कीमत 545 करोड़ रूपए है.
चहल ने बड़े नालों के लिए छह टेंडर स्वीकृत किए हैं जिनकी कीमत 71 करोड़ रुपए है. इसी तरह छोटे नालों के लिए 17 निविदाएं है जिनकी कीमत लगभग 91 करोड़ रुपये हैं. इनमें से 2 निविदाएं शहरी क्षेत्रों के लिए, 6 पूर्वी उपनगर और 9 पश्चिम उपनगर के लिए स्वीकृत की गई हैं. यानी बड़े और छोटे नालों की सफाई के लिए लगभग 162 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को प्रशासक ने मंजूरी दी है.
बीएमसी प्रशासक ने प्री-मानसून रोड वेरिएबल रिक्लेमेशन कार्य के हिस्से के रूप में, प्रत्येक जोन में ट्रेंच की 7 टेंडरों को मंजूर किया है जिसकी कीमत 383 करोड़ रुपये है. यह ठेका तीन वर्ष की अवधि के लिए ठेकेदारों को नियुक्त किया गया है. ट्रेंच का काम तत्काल शुरु करने का आदेश दिया गया है.




