व्यापारी की हत्या कर फरार हुआ आरोपी 20 साल बाद गिरफ्तार
लगातार बदल रहा था नाम और लोकेशन, आखिर मुंबई पुलिस ने पकड़ ही लिया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. दिल्ली के एक व्यापारी की 20 वर्ष पूर्व हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आखिरकार आरोपी को दबोच ही लिया.विले पार्ले में एक होटल के कमरे के अंदर एक कपड़ा व्यापारी दीपक राठौड़ की हत्या के बीस साल बाद, मुंबई पुलिस ने 42 वर्षीय रूपेश राय का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. (Accused absconding after killing businessman, arrested by Mumbai police after 20 years)
जिसने 3 अप्रैल, 2003 को लूट और हत्या कर दी थी. आरोपी मृतक के साथ दिल्ली से मुंबई आया था. होटल में रुकने और खाने को लेकर हुए झगड़े में आरोपी ने मक्खन लगाने वाली चाकू से दीपक राठौड़ की हत्या कर बैग में रखे 1 लाख 30 हजार रुपए लेकर फरार हो गया था.
भरथुआ, मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला आरोपी अपने सभी सरकारी पहचान पत्रों में अपना नाम और मूल स्थान का पता बदल लिया था, उसने अपना नाम अतुल विजय केडिया रख लिया था, जिसके कारण उसे पहले गिरफ्तार नहीं किया जा सका.
हालांकि, 20 साल बीत जाने के बाद भी सांताक्रूज पुलिस ने हार नहीं मानी. हाल ही में पुलिस ने फिर से बिहार में उसके गांव का दौरा किया और उसके सभी दोस्तों, रिश्तेदारों, पड़ोसियों और माता-पिता के फोन नंबर ले लिए. मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि मुंबई पुलिस के अधिकारी अपराधी को पकड़ने 15 बार बिहार गये.
जांच अधिकारी ने बताया कि “हमने प्रत्येक फोन नंबर के कॉल डेटा रिकॉर्ड का अध्ययन किया जब हमने पाया कि उनमें से कुछ को बार-बार एक मोबाइल फोन से कॉल आ रहे थे. नंबर एक अतुल केडिया का था, जल्द ही पुलिस को पता चला कि यह नंबर उस संदिग्ध का है जिसकी वे पिछले 20 सालों से तलाश कर रहे थे.
इसके बाद सांताक्रूज पुलिस स्टेशन से एक टीम भेजी गई और उसे ठाणे की एक मिठाई की दुकान से गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने बताया कि अपराधी ने इन वर्षों में पुणे, गुजरात, गोवा, रांची में नाम बदल कर रहा. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने 6 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.




