Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई शहर को चौबीसों घंटे पानी देना नामुमकिन

कहीं उंचाई तो कहीं एक दम नीचे, भौगोलिक स्थिति भी है बड़ी बाधा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में 120 किलोमीटर दूर स्थित जलाशयों से पानी की सप्लाई की जाती है. (Impossible to supply water to the city of Mumbai round the clock) गर्मी के समय जलाशयों में पानी कम होने के कारण पानी कटौती का भी सामना करना पड़ता है. मुंबई के नागरिकों को  24 घंटे पानी आपूर्ति का वादा किया जाता है. लेकिन बीएमसी इंजीनियर इससे सहमत नहीं हैं. अधिकारियों की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई कि जमीनी हकीकत वादों से बिल्कुल अलग है. 24×7 घंटे पानी सप्लाई करना नामुमकिन है. वर्ष 2012 के चुनाव में यह घोषणा की गई थी कि मुंबईकरों को 24 × 7 जलापूर्ति की जाएगी,  पायलट प्रोजेक्ट के लिए  एच-ईस्ट विभाग (सांताक्रूज़ से बांद्रा पूर्व) और टी विभाग मुलुंड में 24 ×7 पानी देने की शुरुआत की गई थी. लेकिन अपर्याप्त जल भंडारण और भौगोलिक स्थिति के कारण यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी.
 बीएमसी विभाग के इंजीनियर ने स्पष्ट किया है कि 24 घंटे पानी की आपूर्ति करना संभव नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में यदि जल संग्रहण बढ़ा दिया जाए और जलापूर्ति करने वाली पाइप लाइनों में बदलाव करने के बाद ही 24×7 आपूर्ति संभव होगी. यह जानकारी पत्रकारों के जलापूर्ति झील के निरीक्षण दौरे के दौरान दी गई.
      मुंबई को वर्तमान में प्रतिदिन 3850 मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति की जाती है, लेकिन जनसंख्या वृद्धि के कारण, इस जल आपूर्ति को बढ़ाना आवश्यक है, जिसके लिए गारगाई, पिंजाल, दमणगंगा जैसी जल परियोजनाएं प्रस्तावित हैं. साथ ही, समुद्र के खारे पानी को मीठा बनाने की परियोजना भी मनोरी द्वीप पर आवश्यकता के अनुसार किया जाना है. यहां से रोजाना 200 मिलियन पानी को स्वच्छ किया जाना है.

Related Articles

Back to top button