Breaking Newsमुंबईस्वास्थ्य

मुंबई में एक साल में किए गए 14000 नसबंदी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई महानगरपालिका के विभिन्न अस्पतालों में एक वर्ष में 14 हजार 509 से अधिक नसबंदी की गई. इनमें 14 हजार 29 महिलाएं और 480 पुरुष शामिल हैं. 3 हजार 895 महिलाओं ने गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा का विकल्प चुना. (14000 vasectomy done by Bmc in mumbai in a year) 

वहीं 39 हजार 477 महिलाओं ने कॉपर-टी का चयन किया. इस दौरान मनपा स्वास्थ्य विभाग की कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दक्षा शाह ने बताया कि 14 हजार 581 गर्भनिरोधक गोलियां भी वितरित की गईं. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में पुरुष नसबंदी की संख्या और तात्कालिक गर्भनिरोधक उपाय जैसे अंतरा और छाया अपनाने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है.

हर साल 11 जुलाई को दुनिया भर में जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. तदनुसार, राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार, मुंबई मनपा ने 11 जुलाई से 24 जुलाई 2023 तक विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सभी स्वास्थ्य केंद्रों में इच्छुक दंपत्ति को परिवार नियोजन की सभी सुविधाएं प्रदान करेगा.

इस वर्ष के विश्व जनसंख्या दिवस का नारा है “आजादी का अमृत मनाने का संकल्प लें, परिवार नियोजन को खुशियों का विकल्प बनाएं” तदनुसार, विश्व जनसंख्या दिवस की पृष्ठभूमि में 27 जून से 10 जुलाई 2023 तक पूरे मुंबई में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा भी आयोजित किया गया था. उसके तहत स्वास्थ्य सेवा के कर्मचारियों ने जगह-जगह जाकर क्षेत्र के योग्य जोड़ों को छोटे परिवार के महत्व के बारे में समझाया. इसके साथ ही परिवार नियोजन सेवाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई. इसमें अनचाहे गर्भ को रोकने के उपायों के साथ-साथ अंतरा, छाया जैसे गर्भ निरोधकों की जानकारी भी शामिल थी.

11 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित जनसंख्या पखवाड़े के दौरान मनपा के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर इच्छुक दम्पत्तियों को परिवार नियोजन की सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. इसके लिए जगह-जगह परिवार नियोजन शिविर, नसबंदी शिविर आदि का भी आयोजन किया जाएगा. दक्षा शाह ने बताया कि परिवार नियोजन के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए पोस्टर और बैनर भी बांटे गए हैं.

Related Articles

Back to top button