मुंबई महानगरपालिका के 43 स्कूलों का 100 प्रतिशत रिजल्ट
गुंदवली मुंबई पब्लिक स्कूल के शुभम सिंह ने 95.20 प्रतिशत अंकों के साथ किया टॉप

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी ने आज मार्च 2023 में आयोजित 10वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. मुंबई महानगरपालिका के कुल 43 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा. जबकि मनपा के सभी स्कूलों का औसत परिणाम 84.77 आया है. कोविड संकट से निकलने के बाद मनपा के छात्रों ने जमकर पढ़ाई की. (100 percent result of 43 schools of Mumbai Municipal Corporation)
मनपा के स्कूलों में गुंदवली एमपीएस स्कूल के छात्र शुभम अवधेश सिंह ने 95.20 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है. मनपा आयुक्त एवं प्रशासक इकबाल सिंह चहल, अतिरिक्त आयुक्त (पूर्वी उपनगर) अश्विनी भिड़े, संयुक्त आयुक्त (शिक्षा) अजीत कुम्भार, शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) राजेश कंकाल व शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राजू तडवी आदि ने सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
राजू तड़वी ने बताया कि मनपा के 245 माध्यमिक विद्यालयों के 17 हजार 140 छात्र 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 14 हजार 529 छात्र पास हुए हैं, जबकि 50 छात्रों को 90 फीसदी से ज्यादा अंक मिले हैं.
मनपा शिक्षा विभाग ने छात्रों को 10वीं का रिजल्ट बढ़ाने के लिए तैयार किया था. प्रत्येक विद्यार्थी को 10वीं की परीक्षा में सफलता मिले इसके लिए विद्यार्थियों से बहुत ही सरल और सीमित सामग्री वाली ‘मिशन-35’ पुस्तिकाएं ली गईं.
छात्रों के अधिक अभ्यास के लिए बोर्ड की तर्ज पर दिसंबर 2022 से स्कूल स्तरीय अभ्यास पत्र हल किए गए. इसके अलावा विद्यालयों को गोद लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. साथ ही शिक्षकों और छात्रों के लिए व्याख्यान आयोजित किए गए. समय-समय पर छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों, प्राचार्य, वर्चुअल क्लासरूम (वीटीसी) के माध्यम से विशेषज्ञ और पर्यवेक्षी व्यवस्था के बीच समन्वय बैठक भी आयोजित की गई.
पहले 25 छात्रों को शैक्षिक सहायता
10वीं की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मनपा के विद्यालयों के प्रथम 25 विद्यार्थियों को अगले पांच वर्ष की शिक्षा के लिए कम से कम 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. पिछले शैक्षणिक वर्ष में, मनपा शिक्षा विभाग ने 1 लाख से अधिक प्रवेश लेने का निर्णय लिया था क्योंकि नए प्रवेश के लिए ‘मिशन प्रवेश – एक लक्ष्य’ अभियान शुरू किया गया था. वर्ष 2023-24 के लिए विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए ‘मिशन मेरिट’ पहल की गई है.
गुंदवली के प्रधानाध्यापक अविनाश सर ने “इनसाइट न्यूज स्टोरी” को बताया कि शुभम आगे बीएससी की पढ़ाई कर डाटा एनालिस्ट बनना चाहता है. शुभम के पिता इलेक्ट्रीशियन हैं. शुभम पढ़ने में होशियार था. प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने की हैसियत नहीं होने के कारण मनपा के मुंबई पब्लिक स्कूल का रूख किया. स्कूल टीचरों की मदद और पढ़ने की लगन के कारण शुभम ने स्कूल और मनपा का नाम रोशन किया है.




