Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

Nowcast Warning : आईएमडी ने पालघर, ठाणे, नासिक के लिए जारी की चेतावनी, तेज हवाओं के साथ होगी बरसात

सोमवार का रिकॉर्ड हाई पर पारा, सांताक्रुज में दर्ज हुआ 39.3 डिग्री सेल्सियस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Whether Info मुंबई. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के पालघर, ठाणे, नासिक, अहमदनगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश के साथ तूफान आने की चेतावनी दी है. (IMD Issued Nowcast Warning)

आईएमडी का कहना है कि आने वाले एक घंटे के दौरान अगले 1-2 घंटों में  घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरते.

तीन दिन छाये रहेंगे बादल

मुंबई में अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री पर पहुंच गया. अधिकतम तापमान की यह स्थिति सोमवार तक बने रहने की संभावना है. अगले 4 दिनों (5-8 मार्च) तक मौसम विभाग ने आसमान में बादल छाए रहने, राज्य के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने और 7 मार्च को मराठवाड़ा मंडल में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना जताई है.

हालांकि दिन भर तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप से मुंबईकर परेशान रहे, हालांकि रात में माहौल कुछ हद तक ठंडा होता है.इसलिए मुंबईकरों को थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं. सोमवार को सांताक्रूज में अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि कोलाबा में यह 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सांताक्रुज शनिवार की तुलना में तापमान 2.3 डिग्री अधिक था. शाम को सांताक्रुज में आर्द्रता 33 प्रतिशत जबकि कोलाबा में 54 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि आर्द्रता कम होने के कारण लू के थपेड़े अधिक महसूस किए गये.

पुणे मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी कृष्णानंद होसालिकर ने बताया मुंबई शहर के विभिन्न केंद्रों पर तापमान 36 से 39.3 डिग्री के बीच रहा. उत्तरी मुंबई में, कुछ केंद्रों पर पारा 39.3 से 38.4 दर्ज किया गया. मध्य मुंबई में तापमान 34 से 37 डिग्री के बीच रहा. इससे पहले, मुंबई में मार्च में अधिकतम तापमान 2021 में 40.9 डिग्री सेल्सियस, 2019 में 40.3, 2018 में 41, 2015 में 40.9 और 2013 में 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह तापमान उस साल मार्च में मुंबई में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान था. 40 डिग्री से ऊपर पहुंचने वाला तापमान ज्यादातर मार्च के दूसरे पखवाड़े में होता है. लेकिन इस बार मार्च महीने में पारा 41- 42 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है.

Related Articles

Back to top button