बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर
बिहार के चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बिहार कैडर के सुपरकॉप आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर हो गया है. बिहार में राजनीतिक पारी शुरू करने के लिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. (Resignation of Bihar cadre IPS officer Shivdeep Lande accepted)
राज्य सरकार ने शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर करने के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. अब महाराष्ट्र के छोरे का बिहार की राजनीति में प्रवेश तय माना जा रहा है. लांडे आईजी पद से इस्तीफा दे दिया था. तभी से अटकलें लगाई जा रही थी कि वे राजनीति में प्रवेश करेंगे.
सुपरकॉप आईपीएस शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर हो गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आईजी शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. राष्ट्रपति भवन ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
बिहार कैडर के आईपीएस शिवदीप लांडे ने पद से इस्तीफा देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी लिखी थी. इस्तीफा देने से 2 हफ्ते पहले ही उन्हें तिरहुत रेंज से हटाकर पूर्णिया आईजी बनाया गया था. आईजी बनाए जाने के 2 हफ्ते बाद ही उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था.
फेसबुक पर अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 साल तक सरकारी पद पर सेवाएं देने के बाद मैंने आज इस पद से इस्तीफा दे दिया है. अगर मुझसे बतौर सरकारी सेवक कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं. मैं बिहार में ही रहूंगा. आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी. जय हिन्द.
शिवदीप लांडे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर महाराष्ट्र आए थे. उन्हें महाराष्ट्र एटीएस चीफ बनाया गया था. उससे पहले उन्हें एंटी नारकोटिक्स सेल की कमान सौंपी गई थी.