Breaking Newsक्राइमपुणेमहाराष्ट्र

समोसे के अंदर कंडोम, पत्थर और तंबाकू भर कर खिलाने के आरोप में 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पुणे स्थित टाटा मोटर्स कैंटीन का मामला, पुलिस ने रहीम शेख, अजहर शेख, मजार शेख, अजर शेख और विक्की शेख पर कसा शिकंजा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

पुणे, महाराष्ट्र के पुणे स्थित में टाटा मोटर्स की कैंटीन में समोसे के अंदर कंडोम, पत्थर और तंबाकू भर कर खिलाने के आरोप में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.(Samosas stuffed with condoms, stones and tobacco supplied to Tata Motors canteen pune, five booked)

अब यह बात सामने आई है कि आरोपियों – रहीम शेख, अजहर शेख, मजार शेख, अजर शेख और विक्की शेख ने कंपनी द्वारा उनका अनुबंध रद्द किए जाने के बाद गुस्से में आकर यह अपराध किया.इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की आगे जांच की जा रही है.

घटना पुणे के पिंपरी चिंचवड इलाके की है. यहां चिखली स्थित एक कंपनी के अधिकारी कीर्ति कुमार शंकर राव देसाई ने रविवार (7 अप्रैल 2024) को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

चिखली पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी को चिखली की एक कंपनी से खाद्य आपूर्ति का ऑर्डर मिला था. इस ऑर्डर के तहत कीर्ति कुमार ने एसआरएस एंटरप्राइजेज नामक कंपनी से समोसे की आपूर्ति के लिए अनुबंध किया था.

एसआरएस कंपनी के मालिक का नाम रहीम शेख है. कीर्ति कुमार के अनुसार एक दिन एसआरएस द्वारा सप्लाई किए जा रहे समोसे में घाव पर लगाने वाली पट्टी मिली.

इस शिकायत के बाद टाटा मोटर्स ने एसआरएस के साथ अपना अनुबंध समाप्त कर दिया और समोसे की आपूर्ति का ऑर्डर पुणे की दूसरी कंपनी मनोहर एंटरप्राइजेज को दे दिया. इस बात से नाराज एसआरएस के मालिक रहीम शेख ने अपने साथियों अजहर शेख और मजार शेख के साथ मिलकर साजिश रची.

27 मार्च 2024 को रहीम शेख ने अपने कर्मचारियों को समोसे में कंडोम, गुटखा और पत्थर भरने का आदेश दिया. रहीम ने सुबह 7.30 से 9 बजे के बीच ये समोसे बंटवाए.

कंपनी के कर्मचारियों ने जब इसकी शिकायत की तो कीर्ति कुमार ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. रहीम शेख, फिरोज शेख, विक्की शेख, अजर शेख और मजहर शेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 328, 120-बी और 34 के तहत कार्रवाई की गई है. अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की खबर है. मामले की जांच की जा रही है.

हाल ही में गुजरात के वडोदरा से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. चिपवाड़ इलाके में ‘हुसैनी समोसावाला’ नाम की दुकान से लिए गए समोसे के सैंपल में बीफ पाया गया था.

पुलिस ने मामला दर्ज कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान यूसुफ शेख, नसीम शेख, हनीफ भटियारा, दिलावर पठान मोइन हबदल और मोबिन शेख के रूप में हुई है.

यह धंधा बिना लाइसेंस के एक इमारत की पांचवीं मंजिल पर चल रहा था. ‘हुसैन समोसावाला’ वडोदरा की कई दुकानों में कच्चे समोसे सप्लाई करता था, जहां दुकानदार इसे तलकर ग्राहकों को बेचते थे.

Related Articles

Back to top button