Breaking News

अशोक चव्हाण ने कांग्रेस को दिया एक और झटका,

कांग्रेस के 55 पूर्व नगरसेवक भाजपा में शामिल, कई विधायक भी लगे कतार में

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
नांदेड. नादेड वाघाला महानगरपालिका ( Nanded Vaghala) के  55 पूर्व नगरसेवक सांसद अशोक चव्हाण (Ashok Chavhan) की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए  अशोक चव्हाण के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस को यह दूसरा बड़ा झटका लगा है. चव्हाण की मौजूदगी में शनिवार (24 फरवरी) को नांदेड़ में पूर्व पार्षदों की बैठक हुई. इस बैठक में नांदेड़ के 55 नगरसेवक बीजेपी में शामिल हुए . पूर्व मुख्यमंत्री रहे अशोक चव्हाण ने खुद सोशल मीडिया एक्स पर यह फोटो पोस्ट की है. (55 former corporators of Congress join BJP, many MLAs also join the queue)
  विधान परिषद के पूर्व ग्रुप लीडर अमरनाथ राजुरकर ने कहा कि अशोक चव्हाण के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद नांदेड़-वाघाला मनपा के 52 पूर्व नगरसेवकों ने उनसे संपर्क किया और उनका समर्थन किया. शुक्रवार को चव्हाण के नांदेड़ पहुंचने के बाद कई नगरसेवकों ने उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी. उस मुलाकात में नगरसेवकों ने भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताई थी. आज हुई एक बैठक में कुछ नगरसेवकों ने भाजपा को अपना समर्थन देने की घोषणा की. ये नगरसेवक अशोक चव्हाण की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी नड्डा, उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले, सांसद अशोक चव्हाण समेत निर्वाचित एवं अनुमोदित कुल 55 नगरसेवक अब तक भाजपा में शामिल हो चुके हैं. नांदेड़-वाघाला मनपा के पिछले चुनाव में अशोक चव्हाण के नेतृत्व में 81 सीट में से कांग्रेस के 73 नगरसेवक चुने गए थे. अमरनाथ राजुरकर ने कहा, भविष्य में कुछ और नगरसेवक भाजपा में शामिल होंगे.

अशोक चव्हाण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भाजपा में शामिल हुए नगरसेवकों का स्वागत किया. नांदेड़-वाघाला चव्हाण ने अपने एक्स पर पोस्ट में उल्लेख किया है कि 55 से अधिक पूर्व निर्वाचित नगरसेवकों और स्वीकृत सदस्यों ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा करके विकास की मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है.

Related Articles

Back to top button