दिवाली के दिन ब्रिटेन को मिला हिंदू प्रधानमंत्री
भारतीय मूल के ॠषि सुनक के हाथ इंग्लैंड की कमान

परिणाम घोषित होने से पहले, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट किया, “अगर ऐसा होता है, तो मुझे लगता है कि हम सभी को यह स्वीकार करना होगा कि ब्रितानियों ने सबसे ताकतवर ऑफिस में एक अल्पसंख्यक सदस्य को रखकर दुनिया में कुछ बहुत ही दुर्लभ काम किया है. जैसा कि हम भारतीय ऋषि सुनक की सफलता का जश्न मना रहे हैं, आइए ईमानदारी से पूछें: क्या यह यहां (भारत) हो सकता है?
सुनक को बधाई देते हुए, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि “इतिहास अपने आप को दोहराता है. उन्होंने लिखा, “आज, जब भारत एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अपने 75वें वर्ष में दिवाली मना रहा है, यूके को भारतीय मूल का प्रधानमंत्री मिला है. इतिहास खुद को दोहराता है. बधाई हो, ॠषि सुनक, हैप्पी दिवाली.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रवक्ता प्रीति गांधी ने ट्वीट किया, तो इसकी पुष्टि हो गई है. दिवाली के दिन, ॠषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के हिंदू प्रधानमंत्री के रूप में इतिहास रच दिया है. किसने सोचा होगा कि महज 75 साल में पासा पलट जाएगा. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी सुनक को बधाई दी. उन्होंने लिखा, “एक ऐतिहासिक दिन! ग्रेट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने जाने पर RishiSunak को बधाई. ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के पीएम बने. दुनिया भर में भारतीय मूल के लोगों को आप पर गर्व है.