Breaking News

नई नवेली चाची को लेकर फरार हुआ भतीजा

चाचा ने लगाई पुलिस से गुहार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

भरतपुर. राजस्थान  के भरतपुर से एक एक भतीजी अपनी नई  नवेली सगी चाची को लेकर फरार हो गया.  जबसे उसके चाचा ब्याह कर चाची को घर लेकर आए थे. तब से ही दोनों के बीच में  प्रेम प्रसंग  चल रहा था. इसके चलते 16 अक्टूबर को मौका देखकर दोनों घर से फरार हो गए. चाचा ने अपने भतीजे के खिलाफ पत्नी को भगा ले जाने की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

मामला राजस्थान के मथुरा गेट थाना इलाका का है. यहां की किशनपुर कॉलोनी में रहने वाले एक युवक की शादी करीब 2 साल पहले हुई थी. युवक का आरोप है कि उसके घर पर उसके 19 साल के भतीजे का काफी आना-जाना था. यहीं पर उसकी 24 साल की पत्नी से भतीजे का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. उसको जब दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी लगी तो उसने कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों चोरी-छिपे मिलते रहे.

परिणाम स्वरूप 16 अक्टूबर की रात में भतीजा उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया. परिवार पिछले कई दिनों से दोनों की तलाश में लगे हुए हैं लेकिन फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया है कि 16 अक्टूबर की रात उसका भतीजा उसकी पत्नी को घर से लेकर फरार हो गया है.पुलिस का कहना है कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है. फिलहाल मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button