Breaking Newsधर्ममहाराष्ट्रमुंबई

धर्म संसद में भारत को विश्व गुरु बनाने की पहल

बुद्धिजीवियों ने धर्म संसद में रखे अपने विचार

आईपीसी की धर्मसंसद में हरित जीवन का लोकार्पण 

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मानव एकता और विश्व शांति के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की पहल की गई. (Initiative to make India a world guru in Dharma Sansad) इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी की ओर से मुंबई प्रेस क्लब में एक धर्म संसद का आयोजन किया गया.

आईपीसी धर्म संसद
आईपीसी धर्म संसद में जुटे बुद्धजीवियो

इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के मर्मज्ञों, साहित्यकारों और पत्रकारों ने हिस्सा लिया. धर्म संसद में उपस्थित विद्वानों के हाथों पर्यावरण को समर्पित राष्ट्रीय पत्रिका “हरित जीवन” का लोकार्पण किया गया. समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार मधुराज मधु ने की. जबकि कार्यक्रम के समन्वयक प्रसिद्ध कवि सागर त्रिपाठी थे. इसमें कई धर्मों के धर्मगुरुओं , पंडित विजय कुमार आर. मिश्र (सनातन) ,डॉ सूफी खान (इस्लाम ), पंडित मुस्तफा चतुर्वेदी (बौद्ध) ने हिस्सा लिया. सभी अतिथियों ने मानवता को हर धर्म की मूल भावना बताया तथा आपसी सद्भाव पर जोर दिया. धर्म संसद आयोजक डॉ. परमिंदर पांडेय ने बताया कि इस उद्देश्य को लेकर आईपीसी की ओर से देश के विभिन्न शहरों में लगातार 12 मासिक कवि सम्मेलन करने के बाद इस धर्म संसद का आयोजन किया गया.

Ipc Dhrama Sansad
धर्म संसद हरित जीवन पत्रिका का विमोचन किया गया

आगंतुकों ने एक स्वर में कहा कि धर्म के नाम पर किसी को भी भटकाया नहीं जा सकता है. इस अवसर पर डॉ महेंद्र, दीनदयाल मुरारका, आर पी रघुवंशी,अनिल कुमार राही,पत्रकार अखिलेश मिश्र , पांडे, नामदार राही, ओमप्रकाश तिवारी, यशपाल शर्मा, वी बी साहिर, लक्ष्मण शर्मा वाहिद, विद्या शर्मा कृष्णा पांडेय, बृजेश पाण्डेय, योगेश पाण्डेय, अरुण शुक्ल, राजेश त्रिपाठी, पंडित संजय पाण्डेय, पंडित सुशील पाण्डेय, रामबृक्ष गुप्ता आदि उपस्थित थे.  इस दौरान अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन पत्रकार अवनींद्र आशुतोष तथा आभार प्रदर्शन पत्रकार संजय मिश्रा ने किया. 

Related Articles

Back to top button