Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
मुंबई में पहुंचा लम्पी, दो मवेशियों में मिला संक्रमण
अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, पशुओं को लगा टीका

Lumpy: मुंबई. महाराष्ट्र के मवेशियों में फैल रही लम्पी बीमारी की अब मुंबई में भी इंट्री हो गई है. ( Lumpy reached Mumbai, infection found in two cattle) मुंबई के दो मवेशियों में लम्पी का संक्रमण पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग एलर्ट पर आ गया है. अब तक मुंबई के जानवर इस बीमारी से मुक्त थे. आरे में कुछ बीमार मवेशियों का सेंपल जांच के लिए पुणे की प्रयोगशाला में भेजे गए थे जिसमें 2 सेंपल में लम्पी वायरस की पुष्टि हुई है.
राष्ट्रीय उद्यान के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेश पेठे ने कहा कि अब जानवरों की अधिक देखभाल की जाएगी . हालांकि सकारात्मक पक्ष यह है कि लम्पी रोग मनुष्यों या अन्य जानवरों को प्रभावित नहीं करता है. इसलिए ड़रने की कोई आवश्यकता नहीं है. पेठे ने कहा कि गांठ रोग के खतरे को ध्यान में रखते हुए मनपा और राज्य सरकार ने गांठ रोग के प्रकोप के बाद मवेशियों को टीका लगाने की शुरुआत की है. मुंबई में करीब 2000 गायों का टीकाकरण किया गया. इसके अलावा पशुओं की जांच भी शुरू कर दी गई है. बीमार और संदिग्ध मवेशियों के नमूने जांच के लिए पुणे की एक प्रयोगशाला में भेजे गए थे. डॉ. पेठे ने बताया कि इनमें से दो सैंपल पॉजिटिव थे. उन्होंने कहा कि प्रभावित पशुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
पशु चिकित्सा महाविद्यालय का गोरेगांव में फार्म हाउस है. इस फार्म हाउस से कुल 17 और अन्य जगहों से 3 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. पॉजिटिव गायों को आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है. डॉ. पेठे ने बताया कि दोनों संक्रमित गायों का इलाज हो रहा है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है.
इंसानों को कोई खतरा नहीं
लम्पी रोग केवल गोजातीय पशुओं यानी गायों और बैलों को प्रभावित करता है. यह रोग भैंस, बकरी या अन्य जानवरों को संक्रमित नहीं करता है. इससे इंसानों को कोई खतरा नहीं है. डॉ. पेठे ने कहा कि जिस आरे परिसर में गायें संक्रमित पाई गई थीं, उसके 5 किमी के दायरे में जानवरों की जांच की गई है.
2000 पशुओं का टीकाकरण
मुंबई मनपा क्षेत्र में 3 हजार 226 गोजातीय और 24 हजार 388 भैंस श्रेणी के जानवर हैं. इन पशुओं का लम्पी को देखते हुए सर्वेक्षण किया गया है. बीएमसी के कीट नियंत्रण विभाग द्वारा गोशाला और आसपास के क्षेत्र में उचित उपाय किए गए हैं, साथ ही सभी जानवरों का टीकाकरण भी किया गया है.