Breaking Newsक्राइममुंबई

मालवणी के दंगाइयों में बिल्डर भी शामिल, जमील मर्चेंट, फैजान अलीम, शोएब अहमद सहित 13 पर नामजद एफआईआर

रामनवमी शोभायात्रा के दौरान दंगा करने वालों के नाम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई: मुंबई के मालवणी में रामनवमी (Malvani Rioters) की शोभायात्रा के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले 400 दंगाइयों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. इन दंगाइयों में एक बिल्डर का भी नाम सामने आया है. पुलिस ने 13 लोगों पर नामजद और 300 से 400 अज्ञात दंगाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज, वीडियो के माध्यम से तलाश करने में जुटी है. (Builder included in Malvani rioters, FIR named on 13 including Jamil Merchant, Faizan Alim, Shoaib Ahmed)

पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में जिन 13 लोगों का नाम है उनमें बिल्डर जमील मर्चेंट, नयातुला रफीक शेख, शोएब अहमद, फैजान अलीम, लतीफ़ सय्यद, अफलज शेख, सादिक शेख, फुरकान अहमद, फोबिया अंसारी, अहमद रजा, मुन्ना शेख और रेहान शेख के नाम शामिल हैं. वहीं पुलिस ने  गिरफ्तार किए गए 18 लोगों को आज कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सभी आरोपियों को 6 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

गुरुवार की देर रात  मलाड इलाके से निकलने वाली शोभायात्रा मालवणी के गेट क्रमांक 5 पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने मस्जिद में नमाज को लेकर जुलूस के दौरान जोर से बजने वाले डीजे पर आपत्ति जताई.  इसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने शोभायात्रा पर पथराव कर दिया जिससे तनाव पैदा हो गया. मालवणी पुलिस को दंगा पर उतारू भीड़ को तितर-बितर करने के लिए  लाठी चार्ज करना पड़ा, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता मालवणी पुलिस स्टेशन के बाहर धरने पर बैठ गए.

स्थानीय कांग्रेस विधायक असलम शेख ने पुलिस से क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को स्कैन करने और झड़प के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. अन्य राजनीतिक पार्टी के स्थानीय नेताओं ने मालवणी क्षेत्र का दौरा कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

पुलिस उपायुक्त (जोन-11) अजय कुमार बंसल ने बताया कि हालात बेकाबू हो गए थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शोभायात्रा दौरान हमने ड्रोन और अन्य कैमरों से वीडियोग्राफ़ी की थी और उसी के जरिए उपद्रवियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस अधिकारी की शिकायत पर आईपीसी की धारा 143, 147, 149, 324 ,353, और 332 के तहत उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे जांच कर रहे है.

Related Articles

Back to top button