लव जिहाद के खिलाफ सकल हिंदू समाज की विशाल रैली
सड़क पर उमड़ा जनसैलाब, शिवाजी पार्क से रवाना हुआ आगे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Rally against love Jihad: मुंबई. लव जिहाद के खिलाफ मुंबई के शिवाजी पार्क से निकाली गई रैली आगे कूच कर गई है. सकल हिंदू समाज (Sakal Hindu Samaj Rally) की तरफ से आयोजित हिंदू जन आक्रोश रैली में सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा है. जहां तक नजर जा रही है, केवल भगवाधारी ही नजर आ रहे हैं. मुंबई में की सड़क केसरिया रंग से पट गई थी. जहां तक नजर जा रही थी बस केसरिया रंग ही दिखाई दे रहा था. इतनी बड़ी संख्या में हिंदू समाज का एकत्र होना यह दिखाता है कि समाज में लव जिहाद के प्रति कितना आक्रोश भरा हुआ है.
लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने के लिए यह रैली आयोजित किया गया है. इस मोर्चे में शिवसेना शिंदे गुट और भाजपा भी शामिल है. इस रैली में ठाकरे गुट के नेता शामिल नहीं होने से जोरदार बयानबाजी की जा रही है. भाजपा नेता ने कहा कि ठाकरे ने हिंदुत्व कब का छोड़ दिया है. अब केवल एमआईएम से युति करना बचा है.

आज निकाले जा रहे रैली में भाजपा नेता आशीष शेलार, मनोज कोटक, प्रवीण दरेकर,किरीट सोमैया, चित्रा वाघ, नितेश राणे, केशव उपाध्ये, वहीं शिंदे गुट की तरफ से शीतल म्हात्रे, किरण पावसकर, सदा सरवणकर जैसे नेता शामिल हैं. तेलंगाना भाजपा के फायर ब्रांड नेता टी राजा सिंह भी रैली में शामिल हुए हैं.
नितेश राणे ने कहा कि लव जिहाद से हिंदू बहनों को निशाना बनाया जा रहा है. लैंड जिहाद चला कर जमीन हड़पी जा रही है. यह रैली हिंदू महिलाओं के हित के लिए है. लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाना आवश्यक हो गया है.
रैली के लिए मार्ग में परिवर्तन
शिवाजी पार्क से निकाली जा रही इस रैली के लिए राजा बड़े चौक, गडकरी चौक, गोखले रोड, पुर्तगीज चर्च, जास्वादेवी चौक, गोपीनाथ चव्हाण चौक से होते हुए काका साहेब गाडगिल मार्ग से कामगार स्टेडियम तक जाएगा. इसके लिए पुलिस ने मार्ग को बंद कर दिया है. पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करने की अपील की है.




