Breaking Newsनासिकमुंबईविदेश

विधानसभा चुनाव के लिए 21 बैंक खातों में ट्रांसफर किए 800 करोड़ रुपए

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.मालेगांव वोट जिहाद ( Malegoan Vote Jihad) के लिए दुबई की पांच व्यापारिक फार्म से हवाला लेनदेन के माध्यम से 800 करोड़ रुपए स्थानांतरित किए जाने का खुलासा हुआ है. भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि देश के 21 राज्यों के 200 बैंक खातों में यह रकम ट्रांसफर किए गए हैं. इनमें मालेगांव के 35 बैंक खाते शामिल हैं जिनमें हवाला के जरिए पैसे भेजे गए. (800 crore rupees transferred to 21 bank accounts for assembly elections)
 आयकर विभाग की बेनामी प्रापर्टी विभाग द्वारा जयेश मिसल व उनके सहयोगियों को नोटिस भेजा है.
 इस मामले का मुख्य आरोपी सिराज मोहम्मद ने अवैध तरीके से 21 बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए थे. यह पैसे फर्जी एकाउंट में भेजे गए और उसे निकाल कर चुनाव में इस्तेमाल किया गया.
 अब खुलासा हुआ है कि दुबई की पांच व्यापारिक फार्म से सिराज मोहम्मद, अकरम मोहम्मद, मामू, मोईन खान इस्माइल खान, सलमान शकील मिर्जा, नफीसा बाई, मोहम्मद साजिद मोहम्मद फर्म इस हवाला रैकेट में शामिल हैं. आयकर विभाग अवैध रूप से ट्रांसफर किए गए पैसे की जब्ती की कार्रवाई शुरू की है.
 मुख्य आरोपी सिराज मोहम्मद, अकरम मोहम्मद, बेहसनिया वली मोहम्मद, शेख शहजाद, जुबेर याकूब नबीवाला 250 करोड़ रुपए लेन-देन के मामले में पहले ही पुलिस हिरासत में हैं. इनके अलग-अलग 21 बैंक खातों में यह राशि ट्रांसफर की गई थी. इस मामले में नासिक कोऑपरेटिव बैंक के मैनेजर दीपक निकम को भी गिरफ्तार किया गया है.

Related Articles

Back to top button