Breaking Newsमुंबई
मदनपुरा में घर का हिस्सा गिरा, राहत बचाव के लिए मौके पर पहुंचा फायर ब्रिगेड
7 लोग घायल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई। सुबह चीरा बाजार में घर इमारत का हिस्सा गिरने से दो लोग घायल हुए थे दोपहर में शकील स्ट्रीट मदनपुरा में फानूसवाला इमारत का एक हिस्सा ढ़ह गया। इस हादसे की सूचना मिलने पर मुंबई फायर ब्रिगेड के अलावा मनपा स्टाफ को

मौके पर रवाना किया गया है। (Part of a house collapses in Madanpura; fire brigade rushes to the scene for rescue)
इस हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 1) गुलाम रसूल (24) वर्ष 2) मोहम्मद सय्यद (59) वर्ष, दोनों को नायर अस्पताल में भर्ती किया गया है, दोनों की हालत स्थिर है। वहीं भाटिया अस्पताल में भर्ती कराए गए 3) आरिफ (29) वर्ष, 4) सत्तार (35) वर्ष, 5) मोहम्मद (35) वर्ष, 6) शमसुल (29) वर्ष, 7) कैथरीन (45) वर्ष का इलाज चल रहा है।