Breaking News

हिजबुल्ला आतंकियों की शामत दूसरे राउंड में फटी वाकी टाकी 23 आतंकी मरे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

बेरुत. मंगलवार को लेबनान और सीरिया में पेजर फटने की घटना के बाद बुधवार को  हुए सीरियल वाकी टाकी, पेजर, रेडियो स्टेशन, हेयर ड्रायर, कार बाइक,  मोबाइल, लैपटॉप, घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों ब्लास्ट में हिजबुल्ला के 23 आतंकियों की मौत हो गई जबकि सैंकड़ो घायल हो गए हैं. वाकी टाकी फटने से वाहनों और इमारतों में आग लग गई है. कल की तरह आज भी पूरे लेबनान में अफरा तफरी का माहौल है. अस्पतालों में भीड़ इतनी है कि डॉक्टर भी कम पड़ गए हैं (Doom for Hezbollah terrorists, walkie-talkie exploded in the second round, three terrorists dead, hundreds injured)

कम्युनिकेशन डिवाइस पेजर और वाकी टाकी में ब्लास्ट का आरोप इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद पर लगाया जा रहा है. मंगलवार को 5000 से अधिक पेजर फट गए जिसमें हिजबुल्ला के 12 आतंकियों की मौत हो गई और 3500 से अधिक घायल हो गए थे. हिजबुल्ला ने लोगों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.  वही सीरिया ने अपने सैनिकों को केवल लैंडलाइन उपयोग करने का आदेश दिया है. हजारों की संख्या में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के फटने से घायल लोगों से अस्पताल पट गए हैं.

बुधवार को पेजर ब्लास्ट में मारे गए आतंकियों को दफनाने के लिए जुलूस निकाला जा रहा था. लेबनान की राजधानी बेरुत में अचानक वाकी टाकी फटने लगे. पहले पेजर के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई थी अब वाकी टाकी विस्फोट के बाद उसके इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है.

इजरायल अब नेक्स्ट लेवल की वार पर उतर आया है. अब फोन या सूचना के लिए इस्तेमाल होने वाले डिवाइस को हैक कर उसमें लगी आयन लिथियम बैटरी में विस्फोट किया जा रहा है. हिजबुल्ला के भीतर अब सूचना के लिए उपयोग किए जाने डिवाइस का उपयोग करने में भय लग रहा है. इसका फायदा इजरायल को हो रहा है.

नेक्स्ट लेवल टेक्नालॉजी वॉर में जुटा इजरायल 

आमने-सामने की जंग के साथ इजरायल अब नेक्स्ट लेवल टेक्नालॉजी वॉर में जुट गया है. हिजबुल्ला के आतंकी इजरायल की खुफिया एजेंसी द्वारा लोकेशन ट्रेस किए जाने से बचने के लिए पेजर और वाकी टाकी का इस्तेमाल कर रहे थे लेकिन इजरायल ने इन कम्युनिकेशन डिवाइस को बम के जैसा इस्तेमाल कर हिजबुल्ला के आतंकियों में हड़कंप मचा दिया है. इजरायल की नीति से हिजबुल्ला बाबा आदम के जमाने में पहुंच गया है जब संपर्क करने के लिए वायरलेस की कोई सुविधा विकसित नहीं हुई थी.

इजरायल का डिवाइस हमले से इजरायल विरोधी देश सतर्क हो गए हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इसका तोड़ कैसे निकालें. लेबनान में फैले हिजबुल्ला के आतंकियों से संपर्क स्थापित करना कठिन हो गया है.  हालांकि हिजबुल्ला ने धमकी दी है कि वह इजरायल पर जोरदार पलटवार करेगा.

 

Related Articles

Back to top button