Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
कामेडियन कुणाल कामरा ने शिंदे को बताया गद्दार, शिव सैनिकों ने होटल में की तोड़फोड़, कामरा पर एफआईआर दर्ज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई। विवादित कामेडियन कुणाल कामरा ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद शिव सैनिकों ने खार के उस होटल में रविवार को जम कर तोड़फोड़ की। (Standup comedian Kunal Kamra called Shinde a traitor, ShivSainiks vandalized the hotel, FIR lodged against Kamra)
रविवार को स्टैंडप कामेडियन कुणाल कामरा का वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने शिवसेना पार्टी प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर पुराने गाने पर ठाणे का चश्मा, चेहरे पे डाढ़ी आंख पे चश्मा हारे, मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वे आए”
शिवसेना नेताओं ने कामरा के वाहियात कामेडी पर कड़ी आपत्ति जताई। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके के होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में जम कर तोड़फोड़ की, इसी होटल में कामरा का शो फिल्माया गया था,
मुंबई व ठाणे में एफआईआर
शिवसेना नेता व मंत्री उदय सामंत ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह की घटिया हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कामरा के खिलाफ मुंबई और ठाणे में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अंधेरी पूर्व से शिवसेना विधायक मूरजी पटेल MIDC पुलिस स्टेशन पर कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज काई है। पटेल ने कहा कि कामरा को माफी मांगनी होगी।