Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
राज की धमकी के बाद बैकफुट पर सरकार, हटाए जाएंगे अवैध लाउड स्पीकर
गृहमंत्री के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर को हटाने को लेकर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray threat) की धमकी के बाद मविआ सरकार बैकफुट (MVA Government on back foot) पर आ गई है. राज्य सरकार को लगता है कि यदि 3 मई से पहले लाउड स्पीकर(loud speaker will be removed) पर कार्रवाई नहीं की गई तो राज्य में कानून व्यवस्था खराब हो सकती है. महाराष्ट्र में लाउड स्पीकर को लेकर मचे घमासान के बीच आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल को निर्देश दिया कि राज्य में अवैध रुप से लगाए गए लाउड स्पीकर को हटाया जाए.
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने 3 भी तक मस्जिदों से लाउड स्पीकर नहीं हटाने पर मस्जिदों के सामने पांच बार हनुमान चालीसा पढ़ने की चेतावनी दी थी. राज की चेतावनी से सहमी महाविकास आघाड़ी सरकार अब अवैध रुप से लगाए गए लाउड स्पीकर को हटाने की तैयारी शुरू कर दी है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार होगा एक्शन
मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद गृहमंत्री ने बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई है. मुख्यमंत्री ने अवैध लाउड स्पीकर हटाने के अलावा लाउड स्पीकर की आवाज को सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश के अनुसार कम करने के लिए कहा है. गृहमंत्री पाटिल ने कहा कि वे जल्द ही पुलिस महानिदेशक और सभी एसपी के साथ बैठक कर, धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर लगाने के बारे में विचार विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा. पाटिल ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने से बचाने के लिए आवश्यक सभी उपाय किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस चौकन्नी है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर दो समुदायों के बीच नफरत फ़ैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
गृहमंत्री ने कहा कि पुलिस महानिदेशक और मुंबई पुलिस कमिश्नर संयुक्त रूप से लाउडस्पीकर के संबंध में गाइडलाइंस तैयार करेंगे.इसका सभी को सख्ती के साथ पालन करना होगा. जो गाइडलाइंस का पालन नहीं करेगा उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.




