Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
17 मई को प्रकाशित होगी परिसीमन की अंतिम रिपोर्ट
चुनाव की तैयारियों में लगा बीएमसी प्रशासन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई समेत प्रदेश के 14 नगर निगमों के परिसीमन की अंतिम रिपोर्ट 17 मई (Final report of delimitation will be published on May 17) को जारी करने का आदेश राज्य चुनाव आयोग ने दिया है. चुनाव आयोग के इस आदेश के बाद अब चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस प्रक्रिया के तहत पहले चरण में मई के अंतिम सप्ताह में वार्डों के आरक्षण की घोषणा होने की संभावना है.
ओबीसी आरक्षण को लेकर लंबित चल रहे चुनाव का भविष्य वार्डों के परिसीमन पर लगा होने के कारण सभी राजनीतिक दलों का ध्यान आकर्षित किया है. चुनाव कार्यक्रम में निर्वाचन क्षेत्रों का पुनर्गठन, आरक्षण, फिर मतदाता सूची जैसे स्तरों पर काम किया जाता है. निर्वाचन क्षेत्र में फेरबदल की घोषणा से पहले आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित किए जाते हैं. नगर निगमों की सुनवाई होनी है जबकि जिला परिषदों का परिसीमन बाकी है.14 नगर निगमों में वार्ड पुनर्गठन का कार्य पूरा कर लिया गया है. नगर निगमों के पंचायतों की भी सुनवाई पूरी नहीं हुई है. हालांकि मुंबई महानगरपालिका में सुनवाई पूरी हो चुकी है. केवल अंतिम रिपोर्ट प्रकाशित की जानी शेष है.
चुनाव आयोग अंतिम जांच कर अधिसूचना जारी करेगा उसके बाद वार्डो की सीमाओं का गजट में प्रकाशित किया जाएगा. राज्य चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सितंबर के अंतिम सप्ताह में चुनाव कराने की अनुमति मांगी है. राज्य सरकार का कहना है कि अभी चुनावु प्रक्रिया पूरी करने में समय लग सकता है. चुनाव आयोग का तर्क है कि मानसून का मौसम होने के कारण चुनाव कराने में समस्या पैदा हो सकती है. यदि सुप्रीम कोर्ट सितंबर में चुनाव कराने की अनुमति देता है तो ठीक, अन्यथा जून में ही चुनाव कराने होंगे.