Breaking News

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबियत बिगड़ी

जिम करते समय आया अटैक,एम्स में भर्ती

Raju Shrivastav: दिल्ली. मशहूर कॉमेडियन और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव की तबीयत अचानक खराब हो गई. राजू श्रीवास्तव जिम कर रहे थे उस समय ट्रेडमिल पर बेहोश होकर गिर गए. उन्हें एम्स में भर्ती किया गया है. 
 

राजू श्रीवास्तव की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते समय राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दिल्ली के एक जिम में वर्कआउट के दौरान राजू बेहोश होकर गिर पड़े थे. राजू के एक करीबी ने बताया कि उन्हें वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. मगर अब वो होश में आ गए हैं. जल्द ही उनका हेल्थ अपडेट डॉक्टर्स देंगे.

राजू श्रीवास्तव की तबीयत के बारे में पता लगने के बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं. वह उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button