नितिन करीर बने महाराष्ट्र के चीफ सेक्रेटरी, विवेक फणसलकर को पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त चार्ज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र के चीफ सेक्रेटरी मनोज सौनिक की जगह नितिन करीर( Nitin kareer New chief secretary of Maharashtra) को चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है. मनोज सौनिक आज सेवानिवृत्त हो गए. इसी तरह महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ भी आज ही सेवानिवृत्त हुए हैं. मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर को पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.( Nitin Kareer New Chief Secretary of Maharashtra, Vivek Phansalkar gets additional charge of Director General of Police)
1988 बैच के आईएएस अधिकारी नितिन करीर वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव थे. उन्होंने सौनिक से चीफ सेक्रेटरी का पदभार ग्रहण किया. महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक के पद से रिटायर्ड हुए रजनीश सेठ की जगह रश्मी शुक्ला को पुलिस महानिदेशक बनाया गया था लेकिन वे अभी दिल्ली में हैं. बताया गया कि रश्मी शुक्ला महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक पद स्वीकार करने की इच्छुक नहीं हैं.
रश्मी शुक्ला को मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद के लिए इच्छुक हैं. महाविकास आघाड़ी सरकार के दौरान उन पर नेताओं के फोन टैपिंग का आरोप लगाया गया था. राज्य सरकार की तरफ से उन पर दो एफआईआर दर्ज कराई गई थी लेकिन मुंबई हाईकोर्ट ने दोनों एफआईआर को खारिज कर दिया था. फिलहाल विवेक फणसलकर मुंबई पुलिस कमिश्नर के साथ महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे.