Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

41लाख मुंबईकरों से 82 करोड़ जुर्माना

बिना मास्क वालों की खाली हुई जेब

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. कोरोना काल में एपेडमिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों को सबक सिखाने के लिए मुंबई महानगरपालिका की ओर से शुरु की गई दंडात्मक कार्रवाई एक बार फिर तेज हो गई है. बीएमसी ने अब तक बिना मास्क के घूमने वाले 41 लाख लोगों पर कार्रवाई करते हुए 82 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है.
     बिना मास्क लगाए घर से निकलने वाले नागरिकों से रेलवे, बीएमसी और क्लीन अप मार्शल की तरफ से दंडात्मक कार्रवाई की जाती है. 17 अप्रैल 2020 से 24 दिसंबर 2021 तक 41 लाख 56 हजार 296 लोगों को बिना मास्क के पकड़ा गया है. उनसे 82 करोड़ 64 लाख 50 हजार 771 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है. इसके अलावा पान तंबाकू खाकर पिचकारी मारकर गंदगी फैलाने वालों से भी जुर्माने की रकम वसूल की जाती है. बीएमसी मास्क नहीं लगाने वालों से पहले 200 रुपये दंड वसूलती थी. उसके बाद भी लोग बड़ी संख्या में बिना मास्क पहने दिख जाते थे. पिछले महीने बीएमसी ने जुर्माने की राशि बढ़ा कर 500 रुपये कर दिया है. नियमों का उल्लंघन करने पर 500 रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक जुर्माना वसूल किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button