Breaking News

शिवसेना को लग रहा झटके पर झटका 6 और विधायकों ने छोड़ा साथ

गुलाबराव पाटिल,योगेश कदम, मंजुला गावित, सदा सरवणकर, मंगेशकर कुडालकर निर्दलीय विधायक चंद्रकांत पाटिल के भी गुवाहाटी पहुंचने की खबर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
SHIVSENA Crisis मुंबई. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपने ही करीबियों से झटके पर झटका(Shock to Shiv Sena, 6 more MLAs left) मिल रहा है. एकनाथ शिंदे के साथ गए 35 विधायकों के झटके से अभी उबर भी नहीं पाई थी कि 6 और विधायकों ने ठाकरे का साथ छोड़ शिंदे खेमे में शामिल हो गए. फेसबुक पर राज्य की जनता से भावनात्मक संवाद स्थापित करने के मुख्यमंत्री रात 9 बजे सरकारी आवास को खाली कर दिया. वर्षा बड़ी संख्या में जमा हुए शिवसैनिकों के सामने ही मुख्यमंत्री का सामान पैक होकर वर्षा पर पहुंचाया गया.
  मुख्यमंत्री नहीं देंगे इस्तीफा 
 मुख्यमंत्री के आवास वर्षा पर एनसीपी नेता शरद पवार और मुख्यमंत्री के बीच बैठक हुई. इस बैठक के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा इस्तीफे पर कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि इस लड़ाई को अंत तक लड़ने पर ज्यादा जोर दिया गया. संजय राउत ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर मीडिया में चल रही अफवाहें पूरी तरह से खारिज कर दिया. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के फेसबुक लाइव के जरिए बातचीत के बाद संजय राउत मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
 मविआ के नेताओं की सीएम से मुलाकात 

यह कहते हुए कि मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देंगे, संजय राउत ने कहा, “अगर हमें मौका मिला, तो हम अपना बहुमत साबित करेंगे.” महाविकास संघ के सभी घटक दल एक साथ हैं. सीएम के साथ एनसीपी नेता शरद पवार, सुप्रिया सुले, अजित पवार और जयंत पाटिल मिल चुके हैं. कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण, बालासाहेब थोरात और अशोक चव्हाण भी वर्षा बंगले पर पहुंचे थे.

विधायकों का गुवाहाटी पहुंचना जारी 

वहीं एकनाथ शिंदे अपने समर्थक विधायकों से चर्चा कर रहे हैं.  सरकार में मंत्री रहे गुलाबराव पाटिल चार विधायकों के साथ बुधवार को गुवाहाटी पहुंच गए. शिवसेना के करीबी नेता मंगेशकर कुडालकर और सदा सरवणकर के भी गुवाहाटी पहुंचने की खबर है. शिंदे ने  कहा था कि उनके साथ 40 से अधिक विधायक हैं. लेकिन जिस तरह शिवसेना का साथ छोड़ विधायक शिंदे की शरण में पहुंच रहे हैं उससे लगता है कि विधायकों की संख्या 50 पार कर जाएगी.

 

 

Related Articles

Back to top button