शिवसेना को लग रहा झटके पर झटका 6 और विधायकों ने छोड़ा साथ
गुलाबराव पाटिल,योगेश कदम, मंजुला गावित, सदा सरवणकर, मंगेशकर कुडालकर निर्दलीय विधायक चंद्रकांत पाटिल के भी गुवाहाटी पहुंचने की खबर

यह कहते हुए कि मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देंगे, संजय राउत ने कहा, “अगर हमें मौका मिला, तो हम अपना बहुमत साबित करेंगे.” महाविकास संघ के सभी घटक दल एक साथ हैं. सीएम के साथ एनसीपी नेता शरद पवार, सुप्रिया सुले, अजित पवार और जयंत पाटिल मिल चुके हैं. कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण, बालासाहेब थोरात और अशोक चव्हाण भी वर्षा बंगले पर पहुंचे थे.
विधायकों का गुवाहाटी पहुंचना जारी
वहीं एकनाथ शिंदे अपने समर्थक विधायकों से चर्चा कर रहे हैं. सरकार में मंत्री रहे गुलाबराव पाटिल चार विधायकों के साथ बुधवार को गुवाहाटी पहुंच गए. शिवसेना के करीबी नेता मंगेशकर कुडालकर और सदा सरवणकर के भी गुवाहाटी पहुंचने की खबर है. शिंदे ने कहा था कि उनके साथ 40 से अधिक विधायक हैं. लेकिन जिस तरह शिवसेना का साथ छोड़ विधायक शिंदे की शरण में पहुंच रहे हैं उससे लगता है कि विधायकों की संख्या 50 पार कर जाएगी.