कोकण मंडल आज निकालेगा 4640 घरों की लॉटरी, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की उपस्थिति में होगी लॉटरी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र गृहनिर्माण व क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MHADA lottery) का कोकण बोर्ड आज सुबह 10 बजे 4640 घरों की लॉटरी निकालेगा. यह लॉटरी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में निकाली जाएगी. म्हाडा जनसंपर्क विभाग के अनुसार 4640 घरों के आए आवेदनों में से 48,805 आवेदकों को पात्र पाया गया है. (KOKAN Board lottery 2023)
महाराष्ट्र गृहनिर्माण व क्षेत्र विकास प्राधिकरण का कोकण बोर्ड यह लॉटरी ठाणे पश्चिम स्थित काशीनाथ घाणेकर हॉल में सुबह 10 बजे लॉटरी निकालेगा. इस लॉटरी से ठाणे शहर, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग में बनाए गए विभिन्न आवास योजनाओं के 4640 घरों को शामिल किया गया है. इन घरों के साथ 14 भूखंडों की बिक्री भी लॉटरी निकाली जाएगी. लॉटरी नए कंप्यूटर सिस्टम आईएचआरएमएस 2.0 (इंटीग्रेटेड हाउसिंग लॉटरी मैनेजमेंट सिस्टम) के जरिए की जा रही है. (Konkan Mandal will take out lottery of 4640 houses today, lottery will be held in the presence of Chief Minister and Deputy Chief Minister)
इस लॉटरी में अति निम्न, निम्न और सामान्य आय वर्ग के फ्लैट शामिल हैं. लॉटरी में भाग लेने वाले आवेदकों की संख्या को देखते हुए बोर्ड ने व्यापक सुविधाओं की योजना बनाई है. आवेदकों को लॉटरी का परिणाम देखने के लिए थियेटर परिसर में एक मंडप भी बनाया गया है. कम्प्यूटरीकृत लॉटरी का सीधा प्रसारण देखने के लिए हॉल में एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों लॉटरी निकाली जाएगी.
इस दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल पाटिल, ठाणे के पालक मंत्री शंभूराज देसाई, लोक निर्माण राज्यमंत्री रवींद्र चव्हाण और अन्य गणमान्य व्यक्ति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. विजेताओं की सूची म्हाडा की वेबसाइट https://housing.mhada.gov.in पर प्रकाशित की जाएगी.
कम आय वर्ग के लोगों को फ्लैट उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत खोणी-कल्याण, शिरढोण, विरार-बोलिंज व गोठेघर में कुल 984 फ्लैटों को लॉटरी में शामिल किया गया है. यह योजना केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत है. योजना के सभी फ्लैटों को केंद्र सरकार से 1.50 लाख और राज्य सरकार से 01.00 लाख को मिला कर 2.5 लाख की सब्सिडी मिलेगी.




