Breaking Newsदिल्लीदेश

भारतीयों की औसत आयु में वृद्धि, 45 वर्ष में 20 वर्ष बढ़ी आयु

जानिए, आयु में अब कितनी हुई बढ़ोतरी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

दिल्ली.भारतीयों की जीवन प्रत्याशा में वृद्धि हुई है.      (Average age of Indians increased) सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (SRS) की एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. इस हिसाब से अब भारतीयों की औसत उम्र 69.7 साल हो गई है. लेकिन यह अभी भी विश्व औसत से कम है. विश्व की औसत आयु 72 वर्ष 6 माह है. एसआरएस ब्रीफ लाइफ टेबल 2015-19 रिपोर्ट हाल ही में जारी की गई है. जिसमें भारतीयों की जीवन प्रत्याशा 69.7 वर्ष है. यानी अब हर भारतीय की औसत उम्र 69 साल 7 महीने है.

जन्म के समय जीवन सारिणी को दो साल तक बढ़ाने में भारत को लगभग 10 साल लग गए. वर्ष 1970-75 में भारत में जन्म दर 49.5 वर्ष थी. अगले 45 वर्षों में, इसमें लगभग 20 वर्षों की वृद्धि हुई. हालांकि 2015-19 में भारत की जीवन प्रत्याशा में 69.7 वर्ष की वृद्धि हुई है, लेकिन पुरुषों और महिलाओं की जीवन प्रत्याशा के बीच का अंतर बढ़ गया है.  रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में ढाई साल ज्यादा जीती हैं. देश में पुरुषों की औसत उम्र 68 साल 4 महीने है, जबकि महिलाओं की औसत उम्र 71 साल 1 महीने है. वहीं, शहरी इलाकों के लोगों की आयु ग्रामीण इलाकों के लोगों से अधिक होती है. शहरों में रहने वाले लोगों की औसत उम्र 73 साल है, जबकि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों की औसत उम्र 68 साल 3 महीने है.

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली वालों की औसत उम्र सबसे ज्यादा है. यहां के लोगों की औसत उम्र 75 साल 9 महीने है. वहीं, सबसे कम औसत आयु छत्तीसगढ़ में है, जहां लोग 65 साल 3 महीने तक जी सकते हैं. दिल्ली के बाद केरल है, जहां लोगों की औसत आयु सबसे अधिक है. केरल के लोगों की औसत उम्र 75 साल 2 महीने है. महाराष्ट्र की औसत आयु 72.7 वर्ष है. महाराष्ट्र में, महिलाओं की जीवन प्रत्याशा पुरुषों की तुलना में अधिक है. पुरुषों की जीवन प्रत्याशा 71.6 और महिलाओं की 74 वर्ष है.

इसी तरह बांग्लादेश की जीवन प्रत्याशा 72.1 वर्ष है. नेपाल में  लोगों का आयुमान 70.5 साल है. संयुक्त राष्ट्र मानव विकास रिपोर्ट-2019 के अनुसार, दोनों देशों में शिशु मृत्यु दर (28-24) है और यह भारत से कम है. जापान में सबसे अधिक जीवन प्रत्याशा 85 वर्ष है. इसके अलावा, नॉर्वे, ऑस्ट्रेलिया और स्विटजरलैंड की जीवन प्रत्याशा 83 वर्ष है. मध्य अफ्रीकी गणराज्य के लोगों औसत आयु सबसे कम यानी केवल 54 वर्ष है.

Related Articles

Back to top button