Breaking Newsउत्तरी गोवा

4 लाख में नवजात बच्चे को बेचा

डॉक्टर सहित 3 महिलाएं गिरफ्तार

कामोठे की घटना
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
नवी मुंबई. नवीमुंबई के कामोठे में एक डॉक्टर के साथ मिलकर नवजात बच्चे को महज 4 लाख रुपए में बेचने का मामला सामने आया है. बच्चे को बेचने वाले डॉक्टर और 3 महिलाओं को कामोठे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों महिलाएं तलोजा की रहने वाली हैं.
 कामोठे पुलिस ने 4 लाख रुपए में एक बच्चा बेच रहे एक डॉक्टर और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार डॉक्टर का कमोठे में अपना क्लीनिक है, उसका नाम पंकज पाटिल है. पंकज पाटिल ने बच्ची को महज 4 लाख रुपये में बेच दिया था. फिलहाल डॉक्टर कामोठे पुलिस की हिरासत में है.
 मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. पुलिस के मुताबिक पुलिस स्टेशन में कार्यरत नायक मंथन पाटिल बच्चे को लेने डॉ. पंकज पाटिल के अस्पताल गया था. उस समय वे डॉ. पाटिल द्वारा बताई गई 4 लाख रुपये की राशि भी अपने साथ ले गया था.उसने पैसे दिखाए और बच्चा देने के लिए कहा. रकम देखने के बाद डॉक्टर ने बच्ची को बेचने वाली महिला को बुलाकर क्लीनिक आने को कहा. रिपोर्ट के मुताबिक तलोजा की तीन महिलाएं अपनी बच्ची को लेकर क्लिनिक आई थीं. लेन-देन की सहमति बनने पर डॉ. पंकज पाटिल ने पैसे लेकर बच्चे को सौंप दिया. डॉ. पाटिल ने मंथन को क्लीनिक से बाहर जाने को कहा. क्लिनिक के बाहर ट्रैप लगाने वाले सहायक निरीक्षक महिला की टीम ने बच्चा बेचने वाली महिलाओं और डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया.  पुलिस पता लगा रही है कि गिरफ्तार महिलाएं और डॉक्टर ऐसे कितने प्रकरणों में शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button