ईस्टर्न फ्री वे के ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव तक भूमिगत सुरंग, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रखेंगे प्रोजेक्ट की आधारशिला

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी शिवडी-न्हावा शेवा अटल सेतु का उद्घाटन करने के अलावा महाराष्ट्र में 30,500 करोड़ की लागत वाली है परियोजना का लोकार्पण और आधारशिला रखेंगे. ईस्टर्न फ्री वे स्थित ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव तक भूमिगत सुरंग की पीएम आधारशिला रखेंगे. ( Underground tunnel from Orange Gate to Marine Drive on Eastern Freeway)
भूमिगत सुरंग 9.23 किमी लंबी होगी. इसका निर्माण एमएमआरडीए करेगा. इसमें 6.51 किमी लंबी दोहरी सुरंग बनाई जाएगी. इस परियोजना पर करीब 6500 करोड़ रुपए का खर्च आएगा.
रत्न और आभूषण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम में , प्रधान मंत्री सिप्ज़ एसईजेड में ‘ भारत रत्नम ‘ और न्यू एंटरप्राइज एंड सर्विसेज टॉवर ( एनईएसटी) 01 का उद्घाटन करेंगे. रेलवे और पेयजल से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा.
महिला सशक्तिकरण को और बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में नमो महिला सशक्तिकरण अभियान शुरू करेंगे. प्रधानमंत्री 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे.




