Breaking Newsक्राइममुंबई

शादी करके फंस गया यार, फराज मलिक की बढ़ी मुसीबत

कुर्ला पुलिस जल्द कर सकती है गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. शादी करके फंस गया यार, एनसीपी नेता, विधायक और पूर्व मंत्री नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक (Faraz Nawab Malik) पर यह पंक्तियां बहुत सटीक बैठ रही है. पहली पत्नी के रहते विदेशी लड़की (Marriage with Foreign Nationals Girl) से शादी करने और वीसा खत्म होने के बाद नकली मैरिज सर्टिफिकेट (Fake Marriage Cartificat) लगाने के मामले में कुर्ला पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर सकती है.

दरअसल भंगार करोबार से जुड़े नवाब मलिक राजनीति में आने के बाद अकूत चल अचल संपत्ति के मालिक बन गये. बेटे फराज भी पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए कारोबार में हाथ बंटाने लगे.  गलत तरीके से जमा की गई दौलत व्यक्ति को निरंकुश बना देता है. फराज का निकाह होने के बाद भी विदेशी गोरी मेम की चाहत अब उन्हें जेल की सलाखों तक पहुंचा सकता है.

दरअसल फराज मलिक फरवरी 2015 में कारोबार के सिलसिले में फ्रांस गए थे, वहां हेमलिन से मुलाकात, प्यार और फिर अप्रैल महीने में चट मंगनी पट शादी भी हो गई. निकाह के बाद हेमलिन टूरिस्ट वीजा पर भारत आईं. वर्ष 2019 में वीजा की अवधि खत्म होने के बाद फराज ने कुर्ला एल वार्ड कार्यालय में  मैरिज सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया. ऑनलाइन आवेदन के साथ मैरिज किए जाने के सबूत साथ में लगाना होता है. फराज ने कोई दस्तावेज नहीं लगाए. वीजा  की अवधि बढ़ाने के लिए अन्य दस्तावेज के साथ साथ मैरेज सर्टिफिकेट भी जमा करना आवश्यक होता है. इसलिए बीएमसी ने उन्हें मैरिज सर्टिफिकेट लगाने के कहा गया. दस्तावेज की पूर्ति नहीं करने पर बीएमसी ने मैरिज सर्टिफिकेट नहीं बनाया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार यदि महिला विदेशी है तो मैरिज सर्टिफिकेट के अलावा कई  और भी दस्तावेज लगाने पड़ते हैं. वीजा अवधि बढ़ाने के लिए फराज ने  एक मैरेज सर्टिफिकेट जमा किया था. वीजा कार्यालय ने दस्तावेजों की जांच के लिए पुलिस के पास भेज दिया.  यह जांच का जिम्मा मुंबई पुलिस की विशेष शाखा-2 के पास था. विशेष शाखा 2 के अधिकारी एल-वार्ड कार्यालय में जांच की तो उन्हें पता कि यहां से कोई सार्टिफिकेट जारी ही नहीं किया गया. वीजा हासिल करने के लिए नकली मैरिज सर्टिफिकेट लगाने के खुलासे के विशेष शाखा 2 के अधिकारी ने फराज और हेमलिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. अधिकारी के अनुसार फर्जी दस्तावेज जमा करने के आरोप में फराज मलिक जल्द ही गिरफ्तार किए जा सकते हैं.

 

Related Articles

Back to top button