Breaking Newsक्राइममहाराष्ट्रमुंबई

धारावी में भारी तनाव , बड़ी संख्या में पुलिस तैनात, प्रशासन ने अवैध मस्जिद को ढ़हाया

अरविंद वैश्य की शवयात्रा में शामिल हुए लाखों लोग, शवयात्रा पर पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. धारावी में आरएसएस के कार्यकर्ता अरविंद वैश्य की मुस्लिम गुंडों द्वारा हत्या किए जाने के विरोध में भाजपा, आरएसएस, वीएचपी, बजरंग दल के आवाहन पर जमा कार्यकर्ताओं के हुजुम पूरी धारावी दहल गई. अरविंद की शव यात्रा के समय किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. इसके बाद भी धारावी के गरीब नवाज नगर में कुछ असामाजिक तत्वों ने शव यात्रा के समय पथराव किए जाने से माहौल अत्यधिक गर्म हो गया. इस पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसके बाद आक्रामक भाजपा, विहिप कार्यकर्ताओं ने तोड़ फोड़ की कोशिश की. जिसे रोकने में पुलिस के पसीने छूट गए. बहुत मुश्किल से पुलिस ने स्थिति को संभाला. (Heavy tension in Dharavi, large number of police deployed, administration demolished illegal mosque)
  तनाव के बीच अरविंद वैश्य का अंतिम संस्कार कर दिया गया. भाजपा विधायक प्रसाद लाड ने आरोप लगाया गरीब नवाज में शवयात्रा में शामिल लोगों पर पथराव किया गया. उन्होंने मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग किया, अरविंद की हत्या और पथराव करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दी जाए. लाड ने कहा कि धारावी में लैंड जिहाद, लव जिहाद और वोट जिहाद को आगे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया जा रहा है. ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
आरएसएस कार्यकर्ता के शवयात्रा में उमड़ा लोगों का हुजूम
 दक्षिण मुंबई भाजपा जिला अध्यक्ष रमाकांत गुप्ता ने बताया कि धारावी इस हत्याकांड के विरोध में लाखों हिंदू शामिल हुए. उन्होंने कहा कि अरविंद वैश्य की हत्या को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस मामले में जितने भी आरोपी हैं सबको गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
 भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि हमारे सामने राजीव गांधी नगर के गरीब नवाज नगर में पथराव किया गया. पथराव करने वालों की तलाश कर पुलिस कार्रवाई करें. जिहादियों पर अभी कार्रवाई नहीं हुई तो स्थिति बिगड़ सकती है.
Dharavi
धारावी में अब स्थिति सामान्य हो रही है
अरविंद वैश्य की हत्या में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अल्लु, आरिफ, सद्दाम, जुम्मन, शुभम , शेर अली सहित पथराव में शामिल सभी गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई. धारावी में मुंबई पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे. फिलहाल धारावी की स्थिति सामान्य हो रही है.

Related Articles

Back to top button